दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने 2025-26 सत्र के लिए स्नातक (UG) एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन के लिए बनाया गया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) मंगलवार (17 जून) को शुरू हो गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल अगस्त के पहले हफ्ते से ही नए सेशन की शुरूआत कर सकता है। DU के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने मंगलवार को CSAS पोर्टल लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि UG के लिए 2025-26 सेशन की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। मंगलवार 17 जून के UG कोर्सेज के साथ-साथ 5 साल के लॉ कोर्सेज के लिए भी DU ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस साल एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी आए हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए CUET UG की परीक्षा देना जरूरी है। इसके बिना छात्र कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए CUET UG का एप्लीकेशन नंबर जरूरी होगा। इसी पोर्टल पर पूरी एडमिश की प्रक्रिया होगी। छात्रों को CSAS (UG) 2025 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक बार फीस भी देनी होगी। यह फीस बिना रिजर्वेशन वाले छात्रों और OBC-NCL/EWS के लिए 250 रुपये और SC/ST/PwBD छात्रों के लिए 100 रुपये है।
यह भी पढ़े--DU में एडमिशन कैसे मिलेगा? काउंसलिंग से दस्तावेज तक, सब जानिए
कैसे होगा एडमिशन?
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CSAS (UG) 2025 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस पोर्टल के एडमिशन के 3 चरण हैं।
• पहले चरण में दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CSAS(UG) 2025 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना। इस चरण में छात्रों को CUET UG के एप्लीकेशन नंबर के जरिए रजिस्टर करके अपनी बेसिक डिटेलस डालनी होंगी। पहले चरण की प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तारीख के बारे में अभी नहीं बताया गया है।
• दूसरे चरण में छात्रों को कोर्स और कॉलेज प्रेफरेंस भरने होंगे। इसके लिए छात्रों को CUET UG के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। CUET UG के रिजल्ट के आधार पर ही छात्र अपनी प्रेफरेंस भरेंगे। CUET UG का रिजल्ट जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आ सकता है। इसके बाद ही DU प्रेफरेंस भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
• तीसरे चरण में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रों को उनकी मेरिट और कॉलेज प्रेफरेंस के आधार पर कॉलेज देगा। यह एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम चरण है और इस चरण में छात्रों को पता चल जाएगा कि उन्हें कौन सा कोर्स और कॉलेज मिला है। इसके बाद छात्रों को अपनी एडमिशन फीस भरनी होगी। फीस भरने के बाद छात्रों की एडमिशन हो जाएगा।
इस साल बदले नियम
DU में एडमिशन के लिए इस साल कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दसवीं के नंबर और टाई ब्रेकर को लेकर DU ने इस साल विस्तार से दिशा निर्देश दिए हैं। अगर CUET UG का स्कोर दो या ज्यादा छात्रों का एक सा होता है तो टाई ब्रेकर का इस्तेमाल होगा। यहां 12वीं के नंबर का रोल अहम होगा। बेस्ट 3 ,बेस्ट 4, बेस्ट 5 सब्जेक्ट के स्कोर और फिर उम्र के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। कुलपति प्रो. योगेश सिंह का कहना है, 'पिछली बार हमने देखा कि कुछ मामलों में इतना करने के बाद भी कुछ छात्र बराबरी में रहे। जिस पर हमने छात्रों के नाम के एल्फाबेट के हिसाब से सीट दी। मगर यह साइंटिफिक नहीं माना गया। इसलिए अब हम आखिर में क्लास 10 के स्कोर को भी लेंगे।'
यह भी पढ़े--NEET UG 2025 के नतीजे जारी, कैसे देखें रिजल्ट, कौन टॉपर, सब जानिए
इस साल मिलेंगी नई सुविधाएं
UG के एडमिशन में पिछले साल आई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इनमें 4 परिवर्तन प्रमुख हैं जिससे छात्रों और कॉलेज दोनों को आसानी होगी।
• इस साल छात्र जो डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे उन्हें सभी कॉलेज देख सकेंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कॉलेज बदलने पर छात्रों को डॉक्यूमेंट फिर से अपलोड न करने पड़ें।
• दूसरा बदलाव यह है कि इस साल छात्र अपनी आईडी पर जाकर कभी भी कट ऑफ देख सकते हैं क्योंकि छात्रों की कटऑफ डैशबोर्ड में दिखेगी। जिस भी प्रोग्राम और कैटिगरी के लिए छात्र एलिजिबल हैं उसकी कटऑफ और रैंक उसे अपने डैशबोर्ड में नजर आएगी। यह इसी साल जोड़ा गया है और इस पर अभी भी काम चल ही रहा है।
• इसके अलावा इस साल छात्रों को ई-मेल के जरिए सभी जरूरी जानकारी और अलर्ट दिए जाएंगे। अलॉटमेंट, लास्ट डेट, फीस पेमेंट की जानकारी उनकी ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। सभी कॉलेजों को आवेदनों की पेंडिंग स्थिति के बारे में रोजाना अलर्ट भेजने का सिस्टम होगा।
• दिल्ली यूनिवर्सिटी 4 सब्जेक्ट्स का CUET UG स्कोर काउंट करेगा। इस बार DU में ह्यूमैनिटीज के प्रोग्राम में दो लैंग्वेज सब्जेक्ट चुनने का मौका है। साथ ही साइंस सब्जेक्ट में लैंग्वेज में 30% नंबर की शर्त को हटा दिया गया है और इस साल सिर्फ पेपर देना जरूरी है।
DU इस साल 69 कॉलेजों में 79 UG कोर्स ऑफर कर रहा है। सभी कोर्स और कॉलेजों को मिलाकर DU में इस साल 71 हजार 624 छात्र एडमिशन ले पाएंगे। UG कोर्स के अलावा 5 साल वाले लॉ कोर्स के लिए भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।