सोशल मीडिया पर अचानक लोग अवीवा बेग नाम सर्च करने लगे। अवीवा बेग कौन हैं, क्या करती हैं? यह हर किसी को जानना है। अवीवा बेग के बारे में अचानक से इतनी रुचि इसलिए पैदा हो गई क्योंकि अवीवा का नाम देश के सबसे बड़े राजनीति परिवारों में से एक नेहरू-गांधी परिवार के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अवीवा बेग कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों सात साल से रिश्ते में हैं।
अवीवा बेग के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह विजुअल आर्टिस्ट हैं। अब लोग इस करियर के बारे में जानना चाहते हैं कि विजुअल आर्टिस्ट होता कौन है और क्या काम करता है। विजुअल आर्टिस्ट बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी होती है इस तरह के सवाल हर युवा के मन में उठ रहे हैं। विजुअल आर्टिस्ट करियर एक शानदार करियर आपके लिए भी हो सकता है, जिसमें आप लाखों रुपये कमा सकते हो।
यह भी पढ़ें-- कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके
क्या है विजुअल आर्टिस्ट?
विजुअल आर्टिस्ट एक रचनात्मक यानी क्रिएटिव व्यक्ति होता है जो चित्रों, मूर्तियों, तस्वीरों, डिजिटल आर्ट और ग्राफिक डिजाइन जैसे दिखाई देने वाले माध्यमों का उपयोग करके अपने विचारों, भावनाओं और संदेशों को दूसरे व्यक्तियों तक पहुंचा सकता है। यह एक तरीके से विजुअल कम्युनिकेशन की कला है यानी अगर आप किसी को कोई मैसेज देना चाहते हैं तो आप उसके लिए शब्दों का इस्तेमाल ना करके तस्वीरों का इस्तेमाल करें। विजुअल आर्ट में पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और कंप्यूटर जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यानी विजुअल आर्टिस्ट वह कलाकार है जो बिना शब्दों का इस्तेमाल करे आपकी भावनाओं को जगा दे। विजुअल आर्टिस्ट, ग्राफिक डिजाइन,इलस्ट्रेशन, डिजिटल आर्ट, फोटोग्राफी, एनीमेशन, मोशन ग्राफिक्स, वीडियो आर्ट, इंस्टॉलेशन आर्,
क्या काम होता है?
विजुअल आर्टिस्ट कई तरह के काम करते हैं। यह टर्म कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल की जाती है और ज्यादातर काम क्रिएटिव काम होता है। काम का दायरा आपकी स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करता है यानी जिस भी फील्ड में आपकी स्पेशलाइजेशन है उसके हिसाब से आप काम करते हैं।
- कॉन्सेप्ट बनाना यानी आईडिया विजुअलाइज करना
- स्केच या डिजाइन बनाना
- क्लाइंट की जरूरत समझना
- डिजिटल टूल्स से आर्ट तैयार करना
- प्रेजेंटेशन और फीडबैक पर काम
यह हर एक विजुअल आर्टिसट के काम होते हैं। आजकल ज्यादातर काम डिजिटल मोड में ही होता है। इसलिए सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन, पोस्टर, बैनर, लोगो, वेबसाइट और ऐप ग्राफिक्स, बुक/कॉमिक इलस्ट्रेशन, एनीमेशन या वीडियो ग्राफिक्स बनाना भी विजुअल आर्टिस्ट का काम होता है।
क्या पढ़ाई करें?
विजुअल आर्टिस्ट बनने के लिए कोई निर्धारित डिग्री की जरूरत नहीं होती क्योंकि आपकी स्किल्स के आधार पर आपको काम मिल सकता है। हालांकि, अगर आप इस फील्ड में पढ़ाई भी करना चाहते हैं तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प हैं। इसके लिए आपको पहले 12वीं करनी होगी। 12वीं में अपनी रुचि के हिसाब से सब्जेक्ट्स रखें। इसके बाद आप ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं।
- BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स)
- बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स(BVA)
- एनिमेशन या मल्टीमीडिया में BA
- ग्राफिक डिजाइन में बैचलर
- डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
- ग्राफिक डिजाइन
- डिजिटल इलस्ट्रेशन
- एनिमेशन और VFX
- UI/UX डिजाइन
- फोटोग्राफी
यह भी पढ़ें-- कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कैसे बनें? सिलेबस से तैयारी तक पूरी जानकारी
कहां मिलेगी नौकरी?
विजुअल आर्टिस्ट के लिए नौकरी के मौके ऐड एजेंसियों, ग्राफिक डिजाइन स्टूडियो, एनीमेशन व VFX स्टूडियो, गेमिंग कंपनियों, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, पब्लिशिंग हाउस तथा IT या सॉफ्टवेयर कंपनियों में होते हैं, जहां वे ग्राफिक डिजाइनर, विजुअल आर्टिस्ट, इलस्ट्रेटर, कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट, मोशन ग्राफिक डिज़ाइनर और UI डिजाइनर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा विजुअल आर्टिस्ट फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं और फाइवर, अपवर्क, बेहांस, आर्टस्टेशन, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठे क्लाइंट्स के लिए पोस्टर, बैनर, लोगो, सोशल मीडिया डिजाइन, इलस्ट्रेशन और एनीमेशन जैसे प्रोजेक्ट्स करके प्रोजेक्ट या कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कमाई कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी इस फील्ड में 15 से 30 हजार तक हो सकती है और जब आप एक बार पहचान बना लेते हो तो आपकी सैलरी लाखों में भी हो सकती है।
