शादी, कॉन्सर्ट, कॉलेज फेस्ट, बिजनेस मीटिंग या फिर किसी अन्य आयोजन को करवाने से पहले एक प्लान की जरूरत होती है, जिससे सारी चीजें बिना किसी गड़बड़ी के हो सकें। आजकल हर छोटे बड़े आयोजन करवाने के लिए प्रोफेशनल्स इवेंट मैनेजर को हायर किया जाता है। ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट में करियर की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। इवेंट मैनेजमेंट में करियर ट्रेनिंग के लिए कई कोर्स करवाए जा रहे हैं। 12वीं के बाद आप इन कोर्स को करके इवेंट मैनेजमेंट में अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं।
आज के समय में इवेंट मैनेजमेंट एक तेजी से उभरता हुआ और रोमांचक करियर विकल्प बन चुका है। इवेंट मैनेजमेंट केवल इवेंट कराने तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें आइडिया तैयार करना, योजना बनाना, हर छोटे-छोटे पहलू का ख्याल रखना, लॉजिस्टिक्स संभालना और बेहतरीन तरीके से इवेंट को करवाना शामिल होता है। इसके लिए प्रोफेशनल्स की एक बड़ी टीम चाहिए होती है।
यह भी पढ़ें-- NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?
कौन सा कोर्स करें?
अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हो तो आप 12वीं के बाद ही अपने करियर के लिए अपनी पसंद के हिसाब से कोर्स चुन सकते हो। 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट में कई तरह के कोर्स अलग-अलग संस्थान करवाते हैं।
ग्रेजुएशन कोर्स- 12वीं के बाद लाखों छात्रों की इच्छा ग्रेजुएशन करने की होती है। बहुत सारे कॉलेज इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करवाते हैं। इसमें आप बीए इन इमेंट मैनेजमेंट और बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट कर सकते हैं। यह दोनों कोर्स तीन से चार साल के होते हैं। इसमें 12वीं के बाद ही आप एडमिशन ले सकते हैं। इनकी एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग हो सकती है।
मास्टर डिग्री- इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन का भी विकल्प रहता है। इसमें आप एम ए इवेंट मैनेजमेंट कर सकते हैं।
डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स- इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स करके भी आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यह डिप्लोमा कोर्स एक साल का हो सकता है। इसके अलावा 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स का विकल्प भी छात्रों के पास रहता है। इसके अलावा, मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी या कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने वाले छात्र भी इस क्षेत्र में आसानी से एंट्री ले सकते हैं।
देश में कई संस्थान ऐसे हैं जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में आपको इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स मिल सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंवेंट मैनेजमेंट और एएएफटीए जैसे कई कॉलेज हैं।
जरूरी स्किल्स
इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स की की जरूरत होती है। अगर इम स्किल्स में माहिर हैं तो इस क्षेत्र में आप शानदार करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिव सोच, प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी स्किल्स बेहद अहम हैं। वेंट मैनेजर्स को क्लाइंट, वेंडर्स, स्टाफ और परफॉर्मर्स जैसे कई लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं, इसलिए एक अच्छे इवेंट मैनेजर को एक अच्छा लीडर और मल्टीटास्कर भी होना होगा। बजट मैनेजमेंट, मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन की समझ अगर आप रखते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें-- IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी
बढ़ते करियर के अवसर
इवेंट मैनेजमेंट में करियर की शुरुआत इवेंट कोऑर्डिनेटर, पब्लिक रिलेशन एग्जीक्यूटिव या क्लाइंट सर्विसिंग मैनेजर के रूप में की जा सकती है। कई कंपनियां इन पदों के लिए नए लोगों को मौका देती हैं। अनुभव बढ़ने के साथ व्यक्ति इवेंट मैनेजर, क्रिएटिव डायरेक्टर या प्रोडक्शन हेड तक पहुंच सकता है। कई लोग खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू करते हैं कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं। इस क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां भी काम कर रही हैं क्योंकि कई बड़े इवेंट्स में करोड़ों रुपये सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट के लिए ही खर्च कर दिए जाते हैं।
करियर मैनेजमेंट का बिजनेस बढ़ता जा रहा है। इसमें करियर बनाने वाले लोग कॉर्पोरेट सेक्टर, मीडिया हाउस, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, वेडिंग प्लानिंग, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एंटरटेनमेंट जैसी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। आजकल किसी भी बडे़ इवेंट की कल्पना प्रोफेशनल इवेंट मैनेजर्स के बिना नहीं की जा सकती। सोशल मीडिया के इस दौर में अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए भी कंपनियां शानदार इवेंट कराती हैं, जिसके चलते इस क्षेत्र में और ज्यादा निवेश हो रहा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में यह इंडस्ट्री और ज्यादा ग्रो करेगी।
