तकनीक के बदलते इस जमाने में करियर के विकल्प भी तेजी से बदल रहे हैं। आज हर कोई सोशल मीडिया पर कंटेट देखता है, रिऐक्ट करता है और खुद पोस्ट भी करता है। सोशल मीडिया पर हर घंटे बहुत ज्यादा कंटेट पोस्ट होता है और इस कंटेट को पोस्ट करके कई लोग लाखों रुपये भी कमा रहे हैं। भारत में 2025 तक 80 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं और सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत देखकर कई लोग सोशल मीडिया फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं। चाहे आप क्रिएटिव कंटेंट बनाना चाहते हों, डेटा एनालिसिस में रुचि रखते हों या इन्फ्लुएंसर बनने का सपना देखते हों, सोशल मीडिया करियर के कई विकल्प मौजूद हैं। 

 

सोशल मीडिया में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह समझना होगा कि जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उन सब की ऑडियंस अलग है या उस प्लेटफॉर्म पर वह एक खास तरह का कंटेट देखने आते हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, लिंक्डिन जैसे कई प्लेटफॉर्म अलग-अलग तरह के कंटेट के लिए जाने जाते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आप एक कंटेट क्रिएटर के रूप में या फिर किसी अन्य रोल में अपना करियर बना सकते हैं। अन्य रोल में पेड मीडिया स्पेशलिस्ट, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग मैनेजर , कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट, सोशल मीडिया एनालिस्ट, सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर जैसे करियर विकल्प हैं।

 

यह भी पढ़ें-- ओपन और डिस्टेंस से घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई, जानिए टॉप यूनिवर्सिटी

किन प्लेटफॉर्म्स पर बना सकते हैं करियर?

इंस्टाग्रामः इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ सालों में विजुअल कंटेंट में अन्य सभी प्लेटफॉर्म से तेजी से विकास किया है। इस प्लेटफॉर्म पर Gen Z यूजर्स बहुत ज्यादा है। हालांकि, हर उम्र वर्ग के लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स बनाकर कई लोगों के करोड़ों लोगों तक अपना काम पहुंचाया। इसमें रील्स के अलावा स्टोरीज, पोस्ट्स और लाइव स्ट्रीम जैसे फीचर्स भी हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको हर किस्म का कंटेट देखने को मिल जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर आप कंटेट बनाकर अपलोड कर सकते हैं। अगर आपका कंटेट लोगों को पसंद आता है और आपको फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं तो कई बड़े ब्रैंड आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं। इंस्टाग्राम कंटेट पोस्ट करने के लिए आपको अलग से कोई पैसा नहीं देता लेकिन आप ब्रांड प्रमोशन के जरिए करोड़ों कमा सकते हैं। 

 

यूट्यूबः इंस्टाग्राम के विपरीत यूट्यूब पर लोग रील्स के बजाय लॉन्ग फॉर्म वीडियो यानी ज्यादा समय की वीडियो देखने जाते हैं। हालांकि, लॉन्ग वीडियो के साथ-साथ इसमें रील्स सेक्शन भी है, पोस्ट और लाइव स्ट्रीम फीचर भी यूट्यूब पर है। भारत में करीब 46 करोड़ लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। यूट्यूब आपके कंटेट पर एड (विज्ञापन) देता है, जिसके बदले वह ब्रांड्स से पैसा लेता है और उसका कुछ हिस्सा आपको भी देता है। इसके अलावा यूट्यूब मेंबरशिप जैसे कई फीचर्स के जरिए आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

 

हालांकि, यूट्यूबर्स की इनकम का बड़ा हिस्सा ब्रांड प्रमोशन से ही आता है। यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका कोई स्टीक उत्तर शायद किसी के पास ना हो क्योंकि यूट्यूब से पैसा कमाने के कई तरीके हैं और हर कोई इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने तरीके से करता है। दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन हैं, जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल MrBeast के नाम से जाना जाता है। वह यूट्यूब के जरिए ही अरबपति बन गए हैं। 

 

लिंक्डइनः Linkdin एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे जॉब्स की जानकारी और B2B मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अब इस प्लेटफॉर्म पर कंटेट क्रिएटर्स और मीम्स के जरिए ब्रांड प्रमोशन होने लगी है। Linkdin पर शॉर्ट आर्टिकल पोल्स, वीडियो अपडेट्स और इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर पोस्ट किए जाते हैं। इसमें करियर कोचिंग, रिक्रूटमेंट एजेंसी और ब्रांड प्रमोशन के जरिए पैसा कमाया जा सकता है। साल 2025 में भारत में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

 

ट्विटर (एक्स): रीयल-टाइम न्यूज और डिस्कशन के लिए पूरी दुनिया में सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म ट्विटर ही है। इसका नाम बदलकर अब एक्स कर दिया गया है। इसमें शॉर्ट ट्वीट्स सबसे मशहूर हैं जिनकी वर्ड लिमिट 280 कैरेक्टर है। इसके अलावा थ्रेड्स, पोल्स,पोस्ट, वीडियो भी इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाती है। जर्नलिस्ट्स, पॉलिटिकल एनालिसट, अपने फील्ड के एक्सपर्ट इस पर पोस्ट करके फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। एक्स ने अब मोनेटाइजेशन फीचर भी लॉन्च कर दिया है। अगर आपकी किसी फील्ड में या किसी मुद्दे पर अच्छी समझ है तो आप एक्स पर अपना करियर बना सकते हैं या इनकम का एक साधन एक्स को बना सकते हैं। अगर आपके ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप ब्रांड प्रमोशन या किसी व्यक्ति, संस्था की पीआर करके भी पैसा कमा सकते हैं। 

 

फेसबुकः भारत में फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर हर उम्र वर्ग के लोग हैं। इस प्लेटफॉर्म पर इमेज, वीडियो, टेक्सट, लाइव हर तरह  का कंटेट पोस्ट किया जा सकता है। ग्रुप्स और कम्युनिटी बिल्डिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म फेसबुक को ही माना जाता है। इसमें आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हो या फिर किसी की प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हो। 

किन रोल्स में बना सकते हैं करियर?

सोशल मीडिया करियर में एंट्री-लेवल से सीनियर तक ढेरों रोल्स हैं। सोशल मीडिया पर जो कंटेट आपको दिखता है उस कंटेट को आप तक पहुंचाने में कई लोगों की मेहनत होती है और इस प्रक्रिया में हर लेवल पर प्रोफेशनल को हायर किया जाता है। हर रोल में क्रिएटिविटी, डेटा एनालिसिस और ट्रेंड फॉलोइंग जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें-भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

 

सोशल मीडिया मैनेजर: टीम लीडर,  स्ट्रैटेजी बनाना, कंटेंट प्लानिंग, कैंपेन मॉनिटरिंग जैसे रोल्स पर काम कर सकते हैं। इसके लिए लीडरशिप और बजट मैनेजमेंट जैसी स्किल्स चाहिए होती हैं।


सोशल मीडिया स्पेशलिस्टः कंटेंट क्रिएशन और पोस्टिंग में सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट का अहम रोल होता है। इनका मुख्य काम एंगेजमेंट बढ़ाना, कमेंट्स हैंडल करना और ट्रेंड के हिसाब से चलना होता है।   


सोशल मीडिया एनालिस्टः डेटा ट्रैकिंग करके सोशल मीडिया पर रीच बढ़ाने में मदद करना।


कंटेंट स्ट्रैटेजिस्टः कंटेंट कैलेंडर बनाना, ट्रेंड्स रिसर्च करना और उसके हिसाब से कंटेट को बनाने की प्लानिंग करना।  


इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग मैनेजर: इनका मुख्य काम इन्फ्लुएंसर्स से टाई-अप करना और उनके कैंपेन नेगोशिएट करके डील करवाना होता है। 


पेड मीडिया स्पेशलिस्ट: ऐड्स रन करना (फेसबुक ऐड्स, गूगल ऐड्स), स्किल्स: बजट ऑप्टिमाइजेशन, A/B टेस्टिंग।


सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर : सोशल मीडिया पर करियर बनाने के लिए एंट्री-लेवल पर यह पोस्ट है। इसमें पोस्टिंग और शेड्यूलिंग का काम होता है।