IIM अहमदाबाद के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) 2025 के लिए आखिरी प्लेसमेंट प्रोसेस पूरी हो चुकी है। इस साल की प्लेसमेंट प्रोसेस में अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों ने भाग लिया, जिसे तीन क्लस्टर में बांटा गया और सभी छात्रों को 30 ग्रुप में अलग किया गया था।

 

प्लेसमेंट प्रोसेस की शुरुआत 6 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक हुई। इसमें उन छात्रों का इंटरव्यू मिडल और सीनियर मैनेजमेंट पदों के लिएलिया गया, जिनके पास पहले से ही काम का अनुभव था। इस दौरान टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टिंग, एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों ने हिस्सा लिया।

 

यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha: दीपिका ने बच्चों को बताया कैसे तनाव को करें दूर

किस कंपनी ने दिया सबसे ज्यादा ऑफर?

अंतिम प्लेसमेंट प्रोसेस में, कंपनियों को उनके मुख्य व्यवसाय और उद्योग फोकस के आधार पर अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया था और अलग-अलग समय पर कैंपस में बुलाया गया था। द बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने सबसे अधिक 35 ऑफर दिए, जबकि एक्सेंचर स्ट्रैटेजी ने 30 ऑफर दिए।

 

पूरी प्लेसमेंट प्रोसेस हाइब्रिड मोड में की गई, जिसमें कुछ कंपनियों ने वर्चुअल और कुछ ने इन-पर्सन इंटरव्यू लिए। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 47 कंपनियों ने हिस्सा लिया। कंसल्टिंग फर्म में BCG, मैकिन्से, केर्नी, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, मॉनिटर डेलॉइट, साइमन-कुचर, EY पर्थेनन, डेलॉइट, PwC और KPMG बड़े नाम थे।

इन्वेस्टमेंट बेकिंग में किसने दिया सबसे ज्यादा ऑफर

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में अवेंडस कैपिटल, मोएलिस और HSBC जैसी शीर्ष कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गोल्डमैन सैक्स ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक 8 ऑफर दिए। निजी इक्विटी (PE) और वेंचर कैपिटल (VC) क्षेत्रों में जनरल अटलांटिक, एवरस्टोन, एलेवेशन कैपिटल, और आर्गा इन्वेस्टमेंट जैसी कंपनियों ने भी छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर दिए। अमेरिकन एक्सप्रेस ने कार्ड्स और वित्तीय सलाहकार समूह में 15 ऑफर दिए।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों का 'एजुकेशन हब' बनता जा रहा फ्रांस, ऐसा क्या है खास?

 

इसके अलावा, ट्रांसफॉर्मेशन एक्स (दुबई) और आर्थर डी लिटिल (रियाद) जैसी फर्मों ने छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट के मौके दिए।

पिछले 5 सालों में प्लेसमेंट के मामले में टॉप

पिछले पांच सालों में, IIM अहमदाबाद की प्लेसमेंट दरें लगातार टॉप रही हैं। हालांकि, 2024 में, एक वर्षीय PGPX प्रोग्राम के छात्रों के लिए अधिकतम सालाना पैकेज 54.8 लाख रुपए रहा, जो पिछले 6 सालों में सबसे कम था। इसके उलत, औसत पैकेज में वृद्धि देखी गई, जो 2023 में 33 लाख रुपए से बढ़कर 2024 में 35 लाख रुपए हो गई। हालांकि, 2025 में सबसे ज्यादा पैकेज क्या रहा, इस विषय में अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।