भारतीय सेना ने 54वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) कोर्स का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए भारतीय सेना में अफसर बनने का यह शानदार मौका है। इस एंट्री की खास बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है। सीधे SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स भी इस एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनडीए और TES में अंतर इतना है कि NDA में लिखित परीक्षा की मेरिट में आने के बाद SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और TES कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में मिले अंकों के हिसाब से मेरिट तैयार करके SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
TES-54 कोर्स जनवरी 2026 से शुरू होगा यानी इंटरव्यू, मेडिकल और अन्य प्रक्रियाएं इससे पहले शुरू कर ली जाएंगी। इस कोर्स में कुल 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब 15 सितंबर तक भर सकेंगे ITR, यहां जान लें पूरा प्रोसेस
कौन कर सकता है आवेदन?
10+2 (फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ) में कम से कम 60% अंकों के साथ परीक्षा पास की हो। साथ ही, उम्मीदवार ने JEE (मेन्स) 2025 की परीक्षा दी हो। ध्यान देने वाली बात यह है कि PCM विषयों में मिले अंकों की गणना सिर्फ कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शॉर्टलिस्टिंग
- SSB इंटरव्यू
- मेडिकल टेस्ट
- मेरिट लिस्ट
- चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर जारी करना
सैलरी और दूसरी सुविधाएं
इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, चुने गए उम्मीदवारों को लेवल 10 पे मैट्रिक्स के तहत कमीशन मिलेगा। इसका औसत वार्षिक वेतन लगभग 17-18 लाख रुपये होगा। चयन होने और ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक मिलती है। इसके अलावा, मुफ्त चिकित्सा सुविधा और साल में एक बार घर की यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- जबरन पद से हटाए जाएंगे जस्टिस वर्मा? सरकार लाएगी महाभियोग प्रस्ताव!
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'Online Application' टैब पर क्लिक करें।
- आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
- अपना व्यक्तिगत जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर और पहचान पत्र (आधार, पैन आदि) अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- आने वाले समय के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें।
- बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून 2025 है। ऐसे में समय पर आवेदन करना करना जरूरी है।