केंद्र सरकार के मंत्रालयों में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के दो मंत्रालयों में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। यह भर्ती संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर की जाएगी। केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय ने अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोग सेक्शन में दो युवा पेशेवरों की भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसके अलावा केंद्रीय खान मंत्रालय ने भी 7 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
दोनों मंत्रालयों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों की जानकारी दी है। यह नौकरियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर 1 साल के लिए की जाएंगी। हालांकि, बाद में यह अवधि अधिकतम 7 सालों तक बढ़ाई भी जा सकती है। इन सभी पदों की जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। खनन मंत्रालय के 7 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून 2025 है और MSME मंत्रालय में निकले 2 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जून 2025 को शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नोटबंदी से ऑपरेशन सिंदूर तक; मोदी सरकार के 11 साल के 11 बड़े फैसले
MSME मंत्रालय में 2 पदों पर भर्ती
MSME मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल के लिए 2 पदों पर भर्ती निकली है। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें MSME मंत्रालय में दूसरे देशों के साथ सहयोग से जुड़े काम संभालने होंगे। इसके अलावा रिसर्च करना, नोट्स बनाना, दस्तावेज तैयार करना और बैठकों की व्यवस्था करने जैसे काम भी शामिल होंगे सरकार की योजना से जुड़ी नोटिंग, ड्राफ्टिंग भी करनी होगी। इस काम के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी।
यह भर्ती 1 साल के लिए की जाएगी। इस नौकरी में 60 हजार रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी। इस नौकरी के लिए 32 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, अंतरराष्ट्रीय संबंध, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय, इंजीनियरिंग या प्रबंधन में मास्टर डिग्री,अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय, अंतरराष्ट्रीय संबंध या अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 2 साल का डिप्लोमा वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। इन सब के अलावा उम्मीदवार के पास अंतरराष्ट्रीय संबंध, विदेशी व्यापार या केंद्रीय योजनाओं में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को MSME मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://msme.gov.in/vacancies) पर जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप (फॉर्म) में अपना आवेदन ईमेल के जरिए (ic.sec-msme@gov.in) भेज सकते हैं। ईमेल के विषय में 'MSME मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग अनुभाग में संविदा पर युवा पेशेवर के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन' लिखकर ईमेल भेज दें। आवेदन 19 जून 2025, शाम 5:00 बजे तक ही किया जा सकता है।
खनन मंत्रालय में बंपर भर्ती
खनन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (NMET) में 7 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में डायरेक्टर,जॉइंट डायरेक्टर, सीनियर भू-भौतिकीविद, डायरेक्टर (वित्त और लेखा), सहायक डायरेक्टर (प्रशासन और कानूनी), लेखाकार और सहायक शामिल हैं। नौकरी की अवधि पद के अनुसार 3 से 5 साल के बीच होगी और वेतन स्तर (ISTC) L-6 से L-13 के बीच मिलेगा।
यह भी पढ़े-- JNU में अब 'कुलपति' की जगह 'कुलगुरु'! जानें क्यों लिया गया यह फैसला?
किन पदों पर निकली भर्ती?
• डायरेक्टर (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग) और निदेशक (वित्त और लेखा) के लिए 1-1 पद, अवधि 5 साल, वेतन स्तर L-13 और L-10
• जॉइंट डायरेक्टर और सीनियर भू-भौतिकीविद (Sr. Geologist ) के लिए 1-1 पद, अवधि 4 साल, वेतन स्तर L-12 और L-11
• सहायक डायरेक्टर, लेखाकार और सहायक के लिए 01-01 पद, अवधि 3 साल, वेतन स्तर L-6
कौन कर सकता है आवेदन?
प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद के लिए, 13 साल की सेवा के साथ संगठित समूह 'A' या सभी भारत सेवा के अधिकारी पात्र हैं, जो Level-13 वेतनमान के लिए योग्य होंगे। अन्य 6 पदों के लिए, जरूरी योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन होगा। इन पदों पर अधिक जानकारी के लिए आप मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको मंत्रालय की वेबसाइट (https://mines.gov.in) पर जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी और दस्तावेजों के साथ 'उप सचिव और विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (NMET) कमरा नंबर 309D खान मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली – 110001' पर भेज सकते हैं। आवेदकों को फॉर्म 26 जून से पहले भेजने होंगे।
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वह दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख से पहले अपना आवेदन फॉर्म मांगे गए दस्तावेजों के साथ जमा करवाएं।