नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 31 दिसंबर की यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपने भी यूजीसी नेट का फॉर्म भरा है तो आप अब इस पीरक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। नेट की परीक्षा 31 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। देशभरम में अलग-अलग केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए एडमिट कार्ड होना बेहद जरूरी है।
बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा 31 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिं एजेंसी कंप्यूटर-बेस्ड मोड यानी सीबीटी मोड में करवाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक चलेगी। परीक्षा की तारीख और समय के साथ एग्जाम सेंटर की जानकारी भी आपको आपके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें-- कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
यह डिटेल्स जरूर चेक करें
आपके एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की डिटेल्स होंगी, जैसे नाम, पता और कोड। इन डिटेल्स को चेक करने के बाद आप परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की प्लानिंग कर लें और कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर किसी भी हालत में पहुंच जाएं। क्योंकि एंट्री करते हुए भी समय लगेगा और ट्रैफिक में भी सम लग सकता है। अपनी फोटो को एडमिट कार्ड पर ध्यान से चेक कर लें। आपकी फोटो एडमिट कार्ड पर सही होनी चाहिए और आपके किसी फोटो आईडी प्रूफ से मैच करती हुई होनी चाहिए। एग्जाम सेंटर पर वेरिफिकेशन के दौरान किसी भी दिक्कत से बचने के लिए, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एक वैलिड ID साथ ले जाएं जिसमें हाल की फोटो हो, साथ ही एक हाल की पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाएं।
यह भी पढ़ें-- कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कैसे बनें? सिलेबस से तैयारी तक पूरी जानकारी

अगर कोई दिक्कत है तो क्या करें?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं या फिर एडमिट कार्ड में कुछ गलती है या कुछ मिसप्रिंट को गया है तो आप एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के दिन से पहले यह गलती सुधारना जरूरी है। गलती सुधारने के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन भी जारी की है। आप 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल करके सुधार करवा सकते हैं।
