रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 21 जनवरी 2025 को RRB CEN नंबर 08/2024 भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना 7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के तहत लेवल-1 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन, चिकित्सा परीक्षण और चयन सूची से संबंधित तारीखें समय-समय पर रेलवे भर्ती सेल (RRCs) की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। RRB ने पात्र भारतीय नागरिकों और अन्य मान्य राष्ट्रीयताओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन लेवल-1 के पदों के लिए भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है और इसे चुने गए RRB की वेबसाइट पर 22 फरवरी 2025 को रात 11:59 बजे तक जमा किया जा सकता है।

ग्रुप D के इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कई पद उपलब्ध हैं, जिनमें असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट C&W, असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स), असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), ट्रैक मेंटेनर, केबिनमैन, पॉइंट्समैन और अन्य शामिल हैं। पदों से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है। साथ ही इन पदों पर प्रारंभिक वेतन 18 हजार रुपए/माह है।

 

शैक्षणिक योग्यता: वे उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे ग्रुप D पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

 

आईटीआई डिप्लोमा की आवश्यकता: अब ग्रुप D के तकनीकी विभागों में आवेदन के लिए आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य नहीं है। पहले तकनीकी विभागों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा की प्रमाण-पत्र के साथ NCVT या ITI डिप्लोमा होना आवश्यक था। अब यह शर्त हटा दी गई है।

आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कोविड-19 के कारण आयु में छूट

कोविड-19 महामारी के दौरान कई उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा पार कर जाने और भर्ती के अवसर गंवाने को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बार के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी है। यह छूट लेवल-1 के पदों पर लागू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों को रेलवे में करियर बनाने का बड़ा मौका मिलेगा।