रेलवे की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सीईएन 07/2025 के तहत Non-Technical Popular Categories में 3050 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें ग्रेजुएशन कर रहे छात्र फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक पोर्टल, rrbapply.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर 2025 तक किए जा सकते हैं।
रेलवे बोर्ड ने भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना अक्टूबर के शुरुआत में रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की थी। यह भर्ती सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार लेवल 2 और लेवल 3 वेतनमानों के तहत रेलवे विभिन्न गैर-तकनीकी पदों पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: RRB ने शुरू की NTPC ग्रेजुएशन भर्ती 2026 की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन जारी
किस पद पर होगी भर्ती?
इस भर्ती के तहत कुल 3050 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2,424 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 394 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 163 पद, और ट्रेन क्लर्क के 77 पद शामिल हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
कर्मशियल कम टिकट क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए यह 50 प्रतिशत अंकों की शर्त लागू नहीं होगी; इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए केवल 12वीं पास होना पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान ग्रुप डी आंसर-की जारी, यहां से करें डायरेक्ट डाउनलोड
आवेदन प्रक्रिया और फीस
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न स्नातक पदों पर कुल 3050 रिक्तियां हैं। 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन कर रहे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदकों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 30 वर्ष है, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट लागू है।
उम्मीदवार के नाम और जन्मतिथि का सत्यापन सटीक होना चाहिए। साथ ही दस्तावेज सत्यापन के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट किया जाना चाहिए। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी, एक्स-सर्विसमैंन और महिलाओं के लिए 250 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
