उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड से शैक्षिक सत्र 2025-26 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 जनवरी से शुरू होंगी और 21 जनवरी, 2026 तक चलेंगी। प्री बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए मुख्य बोर्ड परीक्षाओं से पहले रिहर्सल का काम करेंगी और इन परीक्षाओं के बाद छात्रों को मुख्य परीक्षाओं में बैठना होगा, जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है।
प्री-बोर्ड परीक्षाएं राज्य भर में यूपी बोर्ड से जुड़े सभी सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए जरूरी हैं। यह परीक्षाएं बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं की तरह ही आयोजित करवाई जाती हैं और हर साल मुख्य परीक्षाओं से कुछ दिन पहले ही इन्हें आयोजित किया जाता है। बोर्ड ने स्कूलों को प्री बोर्ड के लिए बोर्ड परीक्षाओं जैसा माहौल तैयार करने के लिए कहा है, जिससे छात्रों को टाइम मैनेजमेंट और पेपर हल करने की प्रैक्टिस हो सके।
यह भी पढ़ें-- UP पुलिस भर्ती में मिली 3 साल की छूट, अब कितनी उम्र वाले कर पाएंगे अप्लाई?
स्कूलों को मानने होंगे निर्देश
यूपी बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्धारित समय पर सिलेब्स पूरा करवाने के लिए कहा है। शिक्षकों को कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चों को एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी हो। स्कूलों को लिखित प्री बोर्ड परीक्षा करवाने का निर्देश दिया है और प्री बोर्ड के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबर भी आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। प्री बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को इस बारे में जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें किस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देना है।
सभी छात्रों के लिए जरूरी
बोर्ड ने प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी करने के साथ-साथ यह भी साफ कर दिया है कि प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रिसिंपल को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा अच्छी तरह से हो। इसके साथ ही बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल यह सुनिश्चित करे कि सभी स्टूडेंट प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा के बाद आंसर शीद स्टूडेंट्स को भी दिखाई जाएंगी, जिससे उन्हें पता चल सके की कहां सुधार की जरूरत है।
कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं?
यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाओं के बाद फाइनल परीक्षाएं होंगी। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 2026 की थ्योरी परीक्षाएं दोनों क्लास के लिए 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक चलेगी। प्री बोर्ड परीक्षाओं के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
