सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। सैनिक स्कूल झांसी ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आप जिस भी पद के लिए योग्य हों उस पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म से जुड़ी और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooljhansi.com/ पर दी गई हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको अप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित पते पर 22 नवंबर 2025 तक भेजना होगा।
इस भर्ती के जरिए कुल 16 पदों को भरा जाएगा। इन 16 पदों में पीजीटी, टीजीटी टीचर्स के साथ-साथ, लाइब्रेरियन, काउंसलर, लैब असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि सैनिक स्कूल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन चलने वाले स्कूल हैं। इन स्कूलों में 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को सेना जैसे अनुशासन के साथ पढ़ाई करवाई जाती है। पीजीटी टीचर्स के लिए 21 से 40 साल के बीच उम्र होनी चाहिए। टीजीटी के पदों के लिए 21 से 35 साल और लैब असिस्टेंट, क्लर्क के लिए 18 से 50 साल के उम्र सीमा रखी गई है।
यह भी पढ़ें-- UP बोर्ड ने जारी कर दिया 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, बीच में पड़ेगी होली
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन अप्लाई किया जाएगा। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सैनिक स्कूल की वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे निर्धारित पते पर भेजना होगा।
- सबसे पहले सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooljhansi.com पर जाएं।
- होमपेज पर सबसे नीचे भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें।
- इस नोटिफिकेशन के अंत में अप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है।
- इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाकर उसमें सारी डिटेल्स भरें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद डिमांड ड्राफ्ट सैनिक स्कूल झांसी के प्रिंसिपल के नाम पर बनाएं।
- डिमांड ड्राफ्ट, अप्लीकेशन फॉर्म, डिग्री, सर्टिफिकेट को एक साथ अटैच करें।
- इसके बाद फॉर्म को सैनिक स्कूल झांसी के प्रिंसिपल ऑफिस में पहुंचा दें।
- आप प्रिंसिपल सैनिक स्कूल झांसी, पोस्ट ऑफिसः भगवंतपुरा, जिलाः झांसी (UP) पिनः 284127 पते पर फॉर्म भेज दें।
- फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2025 है।
कौन कर सकता है अप्लाई?
- इस भर्ती में पीजीटी टीचर के पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन, मास्टर्स और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इन सब में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है।
- पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए एमएससी कंप्यूटर साइंस या आईटी या फिर एससीए (MCA) वाले अप्लाई कर सकते हैं।
- टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन की डिग्रीन्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ और बीएड डिग्री भी होनी चाहिए।
- लाइब्रेरियन के लिए कोई भी ग्रेजुएट व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।
- काउंसलर के लिए बीए या बीएससी पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
- लैब असिस्टेंट के लिए 12वीं पास और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 10वीं पास फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- क्या है '7-38-55 रूल', जिससे इंटरव्यू में कभी नहीं होंगे फेल?
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर जिन लोगों की नियुक्ति होगी उन्हें 19,900 रुपये से लेकर 69,595 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। फॉर्म के साथ जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में बताया गया है कि शॉर्टलिस्टिंग करने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।


