देशभर में लाखों युवा सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं। ऐसे युवाओं के पास स्कूल और कॉलेज में नेशनल कैडेट कोर यानी NCC का चयन करते हैं। NCC का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। यह हमारे देश का एक ऐसा संगठन है, जो स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटीज तक छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने का काम करता है। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ तीन साल की ट्रेनिंग होती है और इसमें हर साल पूरा करने पर आपको सर्टिफिकेट मिलता है। इसका सर्टिफिकेट हायर एजुकेशन में एडमिशन लेने से लेकर नौकरी पाने तक काम आता है। 

 

इस संगठन में देश की तीनों सेनाएं, जल, थल और वायु सेना की विंग शामिल होती हैं। सेना में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को इसमें सिलेक्ट होने के लिए फिजिकल टेस्ट देना होता है। इसमें सफल होने वाले छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी करने पर छात्रों को अलग-अलग ग्रेडिंग के साथ सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट आपको विशेष छूट दिलवा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- सेना में अधिकारी बनना है? जानिए 12वीं से ग्रेजुएशन पास की भर्तियां

NCC सर्टिफिकेट 

स्कूल और कॉलेज के छात्र NCC से जुड़कर अनुशासन, देशभक्ति और साहस की भावना विकसित करते हैं। NCC युवाओं को सैन्य बैकग्राउंड मुहैया कराती है। NCC कैडेट्स को A, B और C सर्टिफिकेट देते हैं। NCC में जूनियर और सीनियर दो डिवीजन होती है। जूनियर डिविजन में स्कूल के छात्र होते है, जबकि सीनियर डिविजन में कॉलेज के छात्र होते है। जूनियर डिवीजन में शामिल स्कूली छात्रों को ट्रेनिंग कैंप के बाद एक ग्रेड सर्टिफिकेट के लिए एग्जाम देना होता है। वहीं, सीनियर डिवीजन में ट्रेनिंग कैंप के बाद छात्र को पहले साल में B ग्रेड और दूसरे साल में C ग्रेड सर्टिफिकेट का एग्जाम देना होता है। NCC सर्टिफिकेट पाने के लिए, कुल मिलाकर प्रतिशत नंबर लाने होते हैं। 

हायर एजुकेशन में फायदा

NCC सर्टिफिकेट आपकी हायर एजुकेशन में मदद कर सकते हैं। जब आप किसी यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा वेटेज मिलती है। यह वेटेज हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग हो सकती है लेकिन आमतौर पर 1 से 3 प्रतिशत वेटेज NCC सर्टिफिकेट के छात्रों मिलती है। इसमें आपके सर्टिफिकेट का ग्रेड मायने रखता है।  इसके अलावा NCC के छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप भी मिलती है। 

नौकरी में फायदा

सर्टिफिकेट प्राप्त NCC उम्मीदवारों को सेना और पुलिस सहित अन्य सरकारी नौकरियों में विशेष छूट दी जाती है। भारतीय सेना NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत बिना परीक्षा के ऑफिसर पद पर भर्ती करती है, जबकि पुलिस में लिखित परीक्षा में बोनस नंबर या छूट मिल सकती है।  NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत बिना लिखित परीक्षा दिए ही उम्मीदवारों को सीधे एसएसबी इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलता है। इंटरव्यू पास करने पर सीधे ऑफिसर लेवल भर्ती होती है।  इसके अलावा पुलिस विभाग और पैरामिलिट्री फोर्सेस में भी  NCC सर्टिफिकेट से वेटेज मिलती है। 

 

यह भी पढ़ें-- SSB के इंटरव्यू में 5 दिनों तक होता क्या है, कैसे बनते हैं अधिकारी?

अग्निवीर योजना में छूट

अगर आप अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां भी आपको NCC सर्टिफिकेट का फायदा मिल सकता है। अगर आपके पास NCC 'सी' सर्टिफिकेट है तो आपको अग्निवीर भर्ती में लिखित परीक्षा से छूट मिल सकती है। UPSC, SSC जैसी परीक्षाओं में भी NCC सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा वेटेज मिलता है। आर्मी GD, ट्रेड्समैन या क्लर्क पदों पर भी आसानी से भर्ती मिल सकती है।