इंडियन प्रिमियम लीग (IPL) 2025 अब रोचक होता जा रहा है। सभी टीमों के लिए अब हर मैच निर्णायक मैच होगा और एक हार भी टीम की पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फेर सकती है। IPL 2025 में अब तक 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। इन 3 टीमों ने अभी अपने सारे मैच नहीं खेले हैं लेकिन यह टीमें अब अपने सारे मैच जीतकर भी IPL में प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। 5 मई को दिल्ली कैपिटलस (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए रोमांचक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इस बारिश ने सिर्फ मैच पर ही नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है। अब 7 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए रेस होगी जिनमें 2 टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।

 

सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायरों ने मैदान का कई बार निरीक्षण किया, लेकिन लगातार बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो सका। नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने से SRH की प्लेऑफ की उम्मीदें अब सिर्फ उम्मीदें ही रह गई हैं क्योंकि SRH को प्लेऑफ में खेलने के लिए हर मैच में जीतना जरूरी था। यह मैच रद्द होने से अब SRH को सिर्फ एक ही प्वाइंट मिला और अब टीम अपने बाकि बचे सारे मैच जीतकर भी सिर्फ 13 प्वाइंट ही जुटा पाएगी। 13 प्वाइंटस के साथ प्लेऑफ में जाना संभव नहीं है और अब टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें टूट गई हैं। 

 

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

 

 

तीन टीमें हुईं प्लेऑफ से बाहर 


IPL के 18वें सीजन में अब तक 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम SRH है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे चेन्नई की टीम है जिसे 11 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली है। 2 जीत और 9 हार से चेन्नई की टीम को सिर्फ 4 प्वाइंट ही मिले हैं। प्वाइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसे 12 मैचों में 9 हार और 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट मिले हैं। SRH को 11 मैचों में 3 में जीत और 7 में हार मिली है। एक मैच रद्द हुआ और टीम को कुल 7 प्वाइंट्स ही मिले हैं। यह तीनों टीमें IPLमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। 

 

7 टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस 


इस सीजन में अब प्लेऑफ के लिए 7 टीमों के बीच रेस होगी। टॉप 4 टीमों को IPL के प्लेऑफ में खेलने का मौका मिलेगा। इन सात टीमों में वैसे तो अभी सभी की स्थिति अच्छी है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीमें हेैं जिनके खाते में 11 या उससे कम प्वाइंट हैं। टॉप 5 टीमों के खाते में अब तक कम से कम 13 प्वाइंट हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में सबसे ज्यादा 16 प्वाइंट हैं। इस टीम ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते हैं और सिर्फ 3 में हार मिली है। दूसरे नंबर पर 11 मैचों में 7 जीत और तीन हार के साथ पंजाब किंग्स है जिसे कुल 15 प्वाइंट मिले हैं। मुंबई इंडियंस को कुल 14 प्वाइंट मिले हैं जिसमें उसे 11 में से 7 मैचों में जीत मिली है। गुजरात टाइटन्स को 10 मैचों में 7 जीत और 3 में हार मिली है। टीम को कुल 14 प्वाइंट मिले है और वह चौथे नंबर पर है। दिल्ली की टीम को 11 मैचों में से 6 में जीत और 4 में हार मिली है। 

 

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 साल बाद जीती PBKS, LSG ने लगाई हार की हैट्रिक

 

इन 2 टीमों पर मंडरा रहा है खतरा 

 

प्लेऑफ की रेस में अभी 7 टीमें हैं जिनमें 3 टीमों को बाहर होना पड़ेगा क्योंकि प्लेऑफ में सिर्फ 4 टीमें खेल सकती हैं। जिन  2 टीमों पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है उनमें लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। लखनऊ को 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम प्वाइंट टेबल में 10 प्वाइंट के साथ 7 वें नंबर पर है। यहां से प्लेऑफ में जाना अगर नामुमकिन नहीं है तो आसान भी नहीं है। इसके अलावा कोलकाता की टीम की राह भी मुश्किल नजर आ रही है। कोलकाता को अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 मैचों में जीत मिली है। टीम 11 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। यह दोनों टीमें सभी मैच खेलने के बाद 16 या 17 प्वाइंट्स तक पहुंच पाएंगी। यह प्वाइंट भी टीम के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए कम पड़ सकते हैं। अगर टॉप 5 टीमों ने 19 या इससे ज्यादा प्वाइंट्स बना लिए तो इन दोनों टीमों का प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय है। 

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में उड़ाए 6 छक्के

 

इन टीमों की राह आसान


प्लेऑफ की रेस में जिन टीमों की राह सबसे आसान है उनमें सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का नाम है। RCB प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है और इस टीम के खाते में अब तक 16 अंक हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स भी आसानी से प्लेऑफ में जा सकती है। अगर टीम एक मैच और जीत गई तो प्लेऑफ का टिकट उन्हें मिल सकता है। क्योंकि टीम के खाते में अभी 15 प्वाइंट्स हैं और एक जीत के साथ टीम को कुल 17 प्वाइंट्स मिल जाएंगे जो प्लेऑफ करे लिए पर्याप्त हैं।