इंडियन प्रिमियम लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल दौर से गुजर रही है। टीम के खिलाड़ी एडम जैंपा को चोट लग गई थी जिस कारण उन्हें IPL से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह टीम ने रविचंद्रन स्मरण को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह भी बिना मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रविचंद्रन स्मरण  की जगह टीम ने अब एक नए खिलाड़ी को शामिल किया है। इसकी जानकारी टीम और IPL दनों ने दी है। अब रणजी ट्रॉफी के स्टार IPL 2025 का बाकी बचे मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल सकते हैं। 

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी में कमाल दिखाने वाले कर्नाटक के हर्ष दुबे को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने हर्ष को 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है। हर्ष 22 साल के हैं और वह बाएं हाथ के स्पिन- ब़ॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वह रणजी में विदर्भ की टीम के लिए खेलते थे। हर्ष ने रणजी ट्राफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। विद्रभ की टीम में खेलते हुए 2024-25 सीजन में उन्होंने 69 विकेट लिए थे। इससे उन्होंने 2017-18 के सीजन में आशुतोश अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गए। 

 

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 साल बाद जीती PBKS, LSG ने लगाई हार की हैट्रिक

 

अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा?


हर्ष दुबे की उम्र 22 साल है और उन्होंने घरेलु क्रिकेट में अब तक 16 टी 20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। उन्होंने सभी फोरमेट को मिलाकर अब तक 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं। इसी साल रणजी ट्रॉफी में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। रेड बॉल क्रिकेट में हर्ष का प्रदर्शन शानदार रहा है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में 20 मैचों में 21 विकेट मिले हैं। टी 20 क्रिकेट में उन्हें 16 मैच में 9 विकेट मिले हैं। 

 

 

प्लेऑफ में पहुंचेगी टीम?


सनराइजर्स हैदराबाद की  टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 10 मैचों में 3 मैच जीते हैं, जबकि सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के छह अंक हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। इस टीम के इस सीजन के लास्ट 4 मैच अभी खेलने हैं। अगर यह एक भी मैच हार जाती है तो इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में उड़ाए 6 छक्के

 

आज 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच दिल्ली कैपिटलस के साथ है। इस मैच और बाकि बचे 3 मैच जीतने के बाद भी टीम को सिर्फ 14 प्वाइंट ही मिलेंगे। अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने सारे मैच जीत जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए बाकि टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करेगा।