जसप्रीत बुमराह ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस हैं। उनके न खेलेन की अटकलों पर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि उनकी गेंदबाजी का कोई विकप्ल नहीं हो सकता है। उन्होंने फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बुमराह की तुलना कर दी।
स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी बुमराह नहीं खेलते हैं तो यह ठीक वैसे ही होगा, जैसे कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो FIFA वर्ल्डकप न खेलें। जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं, जिसकी वजह से वह हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में न खेलें।
'रोनाल्डो हैं जसप्रीत बुमराह'
टाकस्पोर्ट क्रिकेट के साथ बातचीत में स्टीव हार्मिसन उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। उन्होंने कहा, 'वह जप्रीम बुमराह हैं। आप उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकते हैं। वह दुनिया में सबसे बेहतर हैं, मैं तो फाइनल मैच की सुबह तक उन्हें लेने के लिए कहीं भी जा सका हूं।'
यह भी पढ़ें: चौंकाएगी BJP या चुनेगी चर्चित चेहरा, कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?
स्टीव ने उनकी तुलना फुटबाल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी। उन्होंने लिखा, 'यह ऐसा ही होगा कि आप फुटबाल वर्ल्डकप में बिना अपने बेस्ट स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना जाएं। मैं यही कल्पना भारत के बारे में करता हूं।'
स्टीव हार्मिसन ने कहा, 'भारत को तो उन्हें सेडान चेयर पर बैठाकर ले जाना चाहिए। मैं आशा करता हूं कि वह सेमी फाइनल या फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे।'
बुमराह को हुआ क्या है?
जमप्रीत बुमराह की पीठ में सूजन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऐसा लग रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से दूर हो सकते हैं। भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि उन्हें शामिल किया जाए लेकिन अब सब कुछ उनकी हेल्थ कंडीशन के ऊपर निर्भर है। उम्मीद की जा रही है कि जब टीम को उनकी जरूरत होगी, तब तक वह स्वस्थ हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के साथ मीटिंग में क्या हुआ? भगवंत मान ने बताया
कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। 15 फरवरी को टीम इंडिया दुबई रवाना होगी। टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच से दूर रह सकती है।