बस कुछ दिन और... फिर दिल्ली में नई सरकार का गठन हो जाएगा। दिल्लीवाले नई सरकार चुनने के लिए 5 फरवरी को वोट डालेंगे। पिछले दो चुनाव की तरह ही इस बार भी मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस बार युवाओं को मौका दिया है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है।
AAP में युवाओं को मौका
आम आदमी पार्टी ने चुनाव में युवाओं को मौका दिया है। पार्टी के 70 में से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 25 से 29 साल है। वहीं, 32 उम्मीदवारों की उम्र 40 से 49 के बीच है। इस हिसाब से आम आदमी पार्टी के 60 फीसदी उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं।
ये भी पढ़ें-- अरविंद केजरीवाल के सामने 22 उम्मीदवार...कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?
BJP-कांग्रेस ने तजुर्बे को दी तरजीह
बीजेपी और कांग्रेस ने युवाओं की बजाय तजुर्बेकारों को ज्यादा तरजीह दी है। दोनों ही पार्टियों के 70 में से 65 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है। बीजेपी के सिर्फ 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 25 से 39 साल है। 40 से 49 साल की उम्र के 18 उम्मीदवार हैं। वहीं, कांग्रेस ने 25 से 39 साल की उम्र के 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने 14 ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है, जिनकी उम्र 40 से 49 साल है।
AAP के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। पार्टी के 70 में से 42 उम्मीदवारों को आपराधिक केस है। जबकि, कांग्रेस के 30 और बीजेपी के 19 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस चल रहा है। दिल्ली में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से 18 फीसदी पर कोई न कोई आपराधिक केस दर्ज है।