दिल्ली के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने पहले 1000 रुपये दिए जाने हैं, जिसे बाद में बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया है। इस योजना के लिए AAP ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू करवा दिया। पहले तो संबंधित विभाग ने ऐसी किसी योजना को मंजूरी दिए जाने से ही इनकार कर दिया। अब उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इसकी जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। जांच का सवाल आते ही अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि बीजेपी, अमित शाह और LG साहब योजनाओं के रजिस्ट्रेशन रोकें, जनता उन्हें इसका जवाब देगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्हें जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे लेकिन इस योजना को लागू करवाकर रहेंगे।

 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के ऐलान के अगले ही दिन से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस का आरोप है कि जब योजना ही शुरू नहीं हुई तो AAP के लोग महिलाओं के मोबाइल नंबर और वोटर आईडी की डीटेल्स कैसे ले सकते हैं। एलजी ने जांच के आदेश दिए हैं कि 'गैर सरकार लोग' कैसे लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा है कि दिल्ली पुलिस के कमिश्मनर स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि इस तरह से लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


भड़क गए केजरीवाल

 

इस मामले को लेकर आज अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रें को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'मैंने बिजली, पानी फ़्री करने की बात कही थी। इन्होंने वहाँ भी अड़ंगे लगाए लेकिन मैंने करके दिखाया। मैंने तमाम अड़चनों के बाद भी शानदार सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। अब मैं भगवान के आशीर्वाद से महिला सम्मान और संजीवनी योजना भी लागू करवाकर रहूंगा। दिल्लीवालों, आप अपने केजरीवाल पर भरोसा रखो। महिला सम्मान और संजीवनी योजना में जमकर रजिस्ट्रेशन कराओ।'

 

 

केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से मैं अपील करना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ हूं आपकी वजह से ही हूं। मेरा साथ दो, मैं देखता हूं कि ये कैसे इन दोनों योजनाओं को रोकते हैं। मुझे झेल भेजेंगे मैं फिर चला जाऊंगा, 10 बार जेल जाऊंगा लेकिन इन दोनों योजनाओं को मैं लागू करके रहूंगा। बीजेपी, अमित शाह और LG साहब हमारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन रोकें, जनता उन्हें इसका जवाब देगी।'

क्या है पूरा मामला?

 

इससे पहले दिल्ली के महिला और बाल विकास विभाग ने एक नोटिस जारी करके कहा था कि महिला सम्मान योजना नाम की किसी भी योजना को दिल्ली सरकार ने मंजूरी नहीं दी है। इस नोटिस के बाद कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शिकायत दर्ज कराई थी। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाए थे कि AAP की ओर से बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

 

LG की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी इस मामले को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के जरिए चुनाव आयोग के संज्ञान में भी ला सकते हैं। साथ ही, दिल्ली पुलिस के डीसीपी सरकारी योजनाओं के नाम पर कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कर रहे लोगों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। यानी एलजी के आदेश के बाद AAP के कार्यकर्ता इस तरह से रजिस्ट्रेशन वाले कैंप नहीं लगा पाएंगे।