चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के फौरन बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फेंस की। प्रेस कॉन्फेंस में मुख्यमंत्री आतिशी सहित 'आप' के दो शीर्ष नेताओं सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। 

 

पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 'शीशमहल' के काउंटर में दावा करते हुए कहा कि 'राजा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2,700 करोड़ रुपये का राजमहल है। उन्होंने सीधे पर पीएम मोदी के सरकारी आवास को लेकर उनपर निशाना साधा है क्योंकि बीजेपी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सरकार आवास को 'शीशमहल' कहकर संबोधित कर रही है। 

 

'पीएम के पास पास 6700 जोड़ी जूते और 5000 सूट'

 

संजय सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2,700 करोड़ रुपये का राजमहल है। प्रधानमंत्री मोदी दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं, 10-10 लाख रुपये का पेन इस्तेमाल करते हैं, उनके पास 6700 जोड़ी जूते हैं और 5000 सूट हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है। '

 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सरकारी आवास में 300 करोड़ रुपये के कालीन बिछे हुए हैं जिसमें सोने के तार लगे हुए हैं। राजमहल में 200 करोड़ का झूमर लगा हुआ है, जिसमें हिरे लगे हुए हैं।' उन्होंने बीजेपी से कहा कि इन सबको मीडिया और पूरे देश को दिखाओ।   

 

संजय सिंह की बीजेपी को खुली चुनौती 

 

इसके अलावा पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर मचे विवाद पर बीजेपी को खुली चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, 'दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां है, दिखाओ कि मिनी बार कहां है? मैं, बीजेपी वालों को चुनौती देता हूं कि कल 11 बजे मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास में चलें और दिखायें कि सोने का टॉयलेट और स्वीमिंग पूल कहां है।'

 

उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए पूरे देश के सामने कहना चाहता हूं, 'तुम्हारा झूठ कल उगाजर होगा। मुख्यमंत्री आवास में कल 11 बजे हम मीडिया के साथ चलेंगे और वहां सोने का टॉयलेट, स्वीमिंग पूल और मिनी बार खोजेंगे। इसके ठीक बाद हम राजा का राजमहल देखने चलेंगे।'