प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक इस ट्रेन में सफर भी किया। इस बीच पीएम मोदी रोहिणी पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित किया। लेकिन पीएम मोदी के भाषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं।

 

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का नाम देश के उन नेताओं में शुमार होता है जो बिना देखे अपने दमदार भाषण देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन विपक्षी पार्टियां पीएम पर आरोप लगाती हैं कि वे 'टेलीप्रॉम्प्टर' पर देखकर भाषण देते हैं। आम आदमी पार्टी ने उनकी तकनीक पर निर्भरता पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं।

 

भाषण देते हुए एकदम से रुक गए

 

'आप' रोहिणी में मोदी की रैली के दौरान एक वीडियो का जिक्र किया है, जिसमें आरोप लगाया कि पीएम मोदी जनता के बीच भाषण देते हुए एकदम से रुक गए, क्योंकि उनका टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया था। इसकी वजह से उन्हें भाषण देने के लिए काफी देर तक रुकना पड़ा। 

 

आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री काफी देर तक स्थिर खड़े रहते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के एकाएक चुप रहने से वहीं सभा में अजीब सी खामोशी छा गई। पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली में भाजपा की तरह, मोदी जी का टेलीप्रॉम्प्टर भी फेल हो गया।' 

 

आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला 

 

इस दौरान सभा में हजारों लोगों की भीड़ में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने दिल्ली सरकार पर उसके विकास के वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के लोगों से उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी पर भरोसा करने का आग्रह किया।

 

'आप-दा' से कम नहीं आप

 

उन्होंने कहा,  'दिल्लीवासियों से एक विशेष अनुरोध करना चाहता हूं। दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए, मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि आप बीजेपी को एक अवसर दें। केवल बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है। पिछले 10 सालों में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है जो 'आप-दा' से कम नहीं है!'

 

आप सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर दिल्ली के लिए कोई विकास दृष्टिकोण नहीं रखने का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी जनविरोधी है।