दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक नया वीडियो शेयर किया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात बीजेपी के एक कट्टर समर्थक से हुई थी। उन्होंने दावा किया कि उस बीजेपी समर्थक ने वादा किया है कि वो इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को ही वोट करेगा।
क्या कहा केजरीवाल ने?
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा, 'कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात बीजेपी के एक कट्टर समर्थक से हुई थी। उसने मुझसे पूछा कि अरविंद जी आप हार गए तो क्या होगा? मैंने भी पूछा- आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं? तो उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में क्योंकि स्कूल अब पहले से बेहतर हैं। फिर मैंने पूछा कि किस बीजेपी शासित राज्य में स्कूल हमारे यहां से बेहतर हैं? उसने जवाब दिया- कोई नहीं।'
'उसने कहा AAP को ही वोट दूंगा'
इस वीडियो में केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैंने उससे कहा कि अगर मैं चुनाव हार गया तो दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा, ये सभी चीजें बंद हो जाएंगी। कम से कम हर महीने 25 हजार रुपये की चपत लगने लगेगी। है 25 हजार रुपये? तो उसने बोला कि मेरी तो 1 लाख रुपये तनख्वाह है, उसमें गुजारा नहीं होता। 25 हजार कहां से लाउंगा? मैंने कहा कि बीजेपी भूल जाओ, राजनीति भूल जाओ और अपनी सोचो, अपनी परिवार की सोचो। ये सोचो कि केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? उसने मुझसे कहा कि सर इस चुनाव में तो आपको वोट दे दूंगा पर मैं बीजेपी नहीं छोड़ूंगा। मैंने भी कह दिया कि जैसी तेरी मर्जी।'
बीजेपी वाले AAP को वोट देंः केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, 'मेरी सभी बीजेपी समर्थकों से अपील है कि अगर बीजेपी आ गई तो आपको हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। मोटे-मोटे तौर पर हर महीने 25 हजार की चपत लग जाएगी। है इतने पैसे? नहीं न। तो फिर मैं आपका भाई होने के नाते सलाह दे रहा हूं झाड़ू को वोट दो। अपनी पार्टी मत छोड़ो। इसमें ही आपका और आपके परिवार का भला है। कभी पर्सनल काम हो तो इस भाई के पास आ जाना, मैं आपके काम आ जाउंगा।'