दिल्ली में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी ने दावा किया है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार अपनी सीट बदल सकते हैं।
पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं और नई दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ेंगे। केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और लगातार चौथी बार इस सीट से AAP के उम्मीदवार हैं।
गरिमा के साथ चुनाव लड़ेंः प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के सीट बदलने का दावा X पर किया। उन्होंने लिखा, 'सूत्रों ने मुझे बताया है कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं। मैं केजरीवाल जी से बस इतना कहना चाहता हूं कि कृपया नई दिल्ली विधानसभा सीट से न भागें। लोकतांत्रिक गरिमा के साथ चुनाव लड़ें।'
नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार होंगे प्रवेश वर्मा!
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वो पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रह चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, कांग्रेस पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को यहां से टिकट दिया है।
AAP ने ED से की शिकायत
आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ ED में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उनपर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। पार्टी ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने की मांग की है।
ये सारा विवाद तब खड़ा हुआ जब प्रवेश वर्मा का महिलाओं को 1,100 रुपये बांटने का मामला सामने आया। हालांकि, इस पर वर्मा ने दावा किया कि यह पैसा उनके पिता साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान द्वारा महिलाओं को दिया गया था। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने तक वह जरूरतमंद महिलाओं की मदद करना जारी रखेंगे।