दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब वादा किया है कि जिन लोगों के बिजली के बिल गलत आए हैं, उन्हें लगता है कि इतना पानी उन्होंने खर्च नहीं किया है, चुनाव के बाद उन लोगों के बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं जब जेल में था, इन लोगों ने पता नहीं क्या किया कि बिजली के बिल इतने ज्यादा आ गए। 1-1 हजार, 1-1 लाख आने लगे। अगर आपको लगता है कि आपका बिजली का बिल गलत आया है तो बिल मत भरिए। सरकार बनने के बाद इसे माफ कर दिया जाएगा।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम यह पहले ही कई मंचों से कह चुके हैं लेकिन इस बार औपचारिक रूप से ऐलान करके कह रहे हैं। जिन लोगों को लगता है कि उनके बिजली के बिल गलत आए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और पानी का बिल माफ कर दिया जाएगा।'

'इन लोगों ने क्या किया बढ़ा पानी का बिल'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 10 सालों से लोगों को मुफ्त पानी मुहैया करा रही है। 12 लाख से ज्यादा परिवारों का पानी का बिल शू्न्य आता है। मेरे जेल जाने के बाद, मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया। उन्होंने कुछ गलत किया और लोगों को हर महीने हज़ारों-लाखों रुपये का पानी का बिल आना शुरू हो गया।'

'सरकार बनने के बाद बिल माफ हो जाएगा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं सार्वजनिक रूप से और आधिकारिक तौर पर घोषणा करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें अपने पानी के बिल का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। उन्हें इंतजार करना चाहिए। AAP चुनाव के बाद सरकार बनाएगी और हम उनके गलत बिलों को माफ़ करवाएंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है।'

'BJP-कांग्रेस ऐलान करें कि गठबंधन में हैं'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है अब कांग्रेस और बीजेपी को मिलकर साफ कह देना चाहिए कि दोनों के बीच दिल्ली चुनावों में गठबंधन हैं और वे मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पंजाब की महिलाएं धरने पर बैठी हैं। एक पत्रकार को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये महिलाएं पंजाब की नहीं हैं। पंजाब की महिलाएं हमारे साथ हैं।