आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास कोई चेहरा नहीं, दिल्ली के लोगों के लिए कोई नजरिया नहीं है, विचार नहीं है। उन्होंने बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे पर चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अभी तक तो न बीजेपी के पास न कोई सीएम चेहरा है, न कोई नैरेटिव है, न कोई दिल्ली को लेकर विजन है कि वे क्या करेंगे। 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया है। इसी वजह से बीजेपी केवल और केवल आम आदमी पार्टी को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'हम लोगों को बता रहे हैं कि 10 साल में हमने ये काम किया है। आने वाले 5 साल में हम ये काम करेंगे। हमारे काम के नाम पर वोट दो। बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि हमने 10 साल में गालियां दी हैं, आने वाले 5 साल में और गालियां देंगे, हमें इस आधार पर वोट दो।'

अरविंद केजरीवाल के दावे में दम कितना?
अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले तक बीजेपी नेतृत्व ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया था। दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी सिर्फ अरविंद केजरीवाल की खामियां गिना रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक रैली की, उसके बाद बीजेपी के नेता भी अब सक्रिय हो गए हैं।


कौन होगा बीजेपी का सीएम?

बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें कई अहम चेहरों को उतारा है। प्रवेश वर्मा, अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत और रमेश बिधूड़ी जैसे नेताओं को मौका मिला है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा को उतार दिया है, वहीं सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को कालका सीट से उतारा है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी अब उन चेहरों को आगे करने वाली है, जो संभावित सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं।

बीजेपी की पहली लिस्ट में किसे-किसे मिला मौका?

 

विधानसभा का नाम  उम्मीदवार
आदर्श नगर राज कुमार भाटिया
बादली दीपक चौधरी
रिठाला कुलवंत राणा
नांगलोई जाट मनोज शौकीन
मंगोलपुरी (SC) राजकुमार चौहान
रोहिणी विजेंद्र गुप्ता
शालीमार बाग रेखा गुप्ता
मॉडल टाउन अशोक गोयल
करोलबाग दुष्यंत कुमार गौतम
पटेलनगर  राजकुमार आनंद
राजौरी गार्डन  मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरी आशीष सूद
बिजवासन कैलाश गहलोत
नई दिल्ली परवेश सिंह वर्मा
जंगपुरा तरविंदर सिंह मारवाह
मालवीयनगर सतीश उपाध्याय
आरकेपुरम  अनिल शर्मा
छतरपुर करतार सिंह तंवर
अंबेडकरनगर  खुशीराम चुनार
कालकाजी रमेश बिधूड़ी
बदरपुर नारायण दत्त शर्मा
पटपड़गंज रवींद्र सिंह नेगी
विश्वासनगर ओम प्रकाश शर्मा
कृष्णानगर अनिल गोयल
गांधीनगर  अरविंदर सिंह लवली
सीमापुरी कुमारी रिंकू
रोहतास नगर जितेंद्र महाजन
घोंडा अजय महावर

 

क्या पहली लिस्ट ही बीजेपी का AAP को जवाब है?
बीजेपी ने दिग्गज चेहरों को ही पहली लिस्ट में जगह दी है। पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उन्होंने पार्टी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ ही उतार दिया है। कालकाजी सीट से आतिशी के सामने धाकड़ उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को उतारा गया है। जानकार बताते हैं कि बीजेपी अब अपनी कैंपेनिंग तेज करने का जा रही है। आम आदमी पार्टी के लिए भी यह जंग आसान नहीं होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कई जनसभा करने वाले हैं। केंद्रीय कैबिनेट में शामिल कई दिग्गज नेताओं को बीजेपी जमीन पर उतारने वाली है।