आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच 'चुनावी हिंदू' पर रार ठनी है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी की आलोचनाओं का जवाब दिया है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना को लेकर निशाना साधा था।

बीजेपी के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया था। अरविंद केजरीवाल की इस महत्वाकांक्षी योजना के जरिए मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि बीजेपी के नेता उनकी आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने लिखा कि देशभर से लोग इस योजना का समर्थन कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के लोग गालियां दे रहे हैं। |

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। मेरा उनसे प्रश्न है- क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?'

केजरीवाल ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ ग्रंथि सम्मान योजना की शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पुजारी का रजिस्ट्रेशन भी करा दिया। करोल बाग के गुरुद्वारे में इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री आतिशी ने की। 

बीजेपी क्या कह रही है?
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल हार चुके हैं और जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वह सत्ता में बने रहने के लिए हर दिन नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। उन्हें कोर्ट में यह जवाब देना होगा कि मौलवियों का पैसा नहीं दिया और अब वे पुजारी-ग्रंथियों के लिए वादा कर रहे हैं। जब आप अपना जनाधार खो रहे हैं, तब आपको राम याद आ रहे हैं।'

केजरीवाल की पुजारी और ग्रंथी योजना क्या है?
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर वह जीतते हैं तो पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि देंगे। उन्होंने कनाड प्लेस से इसकी शुरुआत भी कर दी है। कनॉट प्लेट में उन्होंने पुजारियों का रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत किया है।