दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठा कहा है। उपराज्यपाल ने कहा है कि शकूर बस्ती झुग्गी को लेकर अरविंद केजरीवाल के दावे झूठे और भ्रामक हैं। उपराज्यपाल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को ऐसा नहीं कहना चाहिए।

उपराज्यपाल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ऐसे बयान देने से बचें या दिल्ली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ऐसा नहीं है कि पहली बार उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल के बीच ठनी हो। सीएम रहने के दौरान भी उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी की खबरें सामने आती रही हैं।

अरविंद केजरीवाल के किस बयान पर भड़के LG?
अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिले में शकूर बस्ती का दौरा किया था। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी झुग्गीवासियों के कल्याण की जगह भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा, 'पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन चाहते हैं। बीजेपी झुग्गियों को ध्वस्त करना चाहती है।'

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कैसे खत्म हो गई थी विधानसभा? 37 साल तक नहीं रहा कोई CM

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'बीजेपी को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। उन्हें झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे चुन चुन कर गाली दी थी। मुझे अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है मैं राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं। 


उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल के बीच विवाद क्यों?
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती की जमीन पर केजरीवाल के दावों को पूरी तरह झूठा बताया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयानों की निंदा की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट उनके दफ्तर से किया गया, 'माननीय उप राज्यपाल वीके सक्सेना, शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती पर अरविंद केजरीवाल के झूठे और जानबूझकर दिए भ्रामक बयानों की निंदा करते हैं।'


उन्होंने कहा, 'आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के पास गए। वहां उन्होंने शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया, वह सरासर झूठ है। 27 दिसंबर की डीडीए मीटिंग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन का लैंड यूज बदल दिया है। डीडीए ने न तो इस कॉलोनी का लैंड यूज बदला है और न ही डीडीए ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है।'

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ का पहला स्नान आज, बारिश बिगाड़ेगी खेल? कैसा रहेगा आज का मौसम

'जानबूझकर झूठ बोल रहे अरविंद केजरीवाल'
वीके सक्सेना ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 27 दिसंबर को डीडीए की मीटिंग में केजरीवाल के दो विधायक मौजूद थे। अगर अरविंद केजरीवाल जी ने उनसे बात की होती तो शायद वह झूठ नहीं बोलते। मेरी उनको सलाह है कि वह तुरंत प्रभाव से इस विषय पर झूठ बोलना बंद करें। नहीं तो डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।'

उपराज्यपाल ने कहा, 'अगर वह झुग्गी के अंदर गए होंगे और वहां 2-3 किलोमीटर पैदल चले होंगे, तो उन्होंने लोगों की दयनीय स्थिति देखी होगी। इस दयनीय स्थिति का मास्टरमाइंड कौन है? सफाई, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, एमसीडी सब कुछ केजरीवाल जी के अधीन आता है।" जहां तक ​​डीडीए का सवाल है, उसने अब तक पीएम मोदी की 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना के तहत हजारों झुग्गीवासियों को मॉडल फ्लैट दिए हैं। वे सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं।'