बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजी से चुनाव प्रचार चल रहा है। इन प्रचारों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संजय जायसवाल को कुछ लोगों से धमकी भरे कॉल आए हैं। इस कॉल के जरिए उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने बताया कि मांग पूरी न होने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी मिली है। बेतिया सदर SDPO विवेक दीप ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी ने कहा, 'सांसद (संजय जायसवाल) से एक एप्लीकेशन मिली है जिसमें कहा गया है कि 25 अक्टूबर दोपहर 12.40 बजे और 12.44 बजे, अज्ञात लोगों ने दो अलग-अलग नंबरों से कॉल करके उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, और उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 1977: जब 'जनता' के चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस
रंगदारी की डिमांड
डॉक्टर शिवम जायसवाल बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के इकलौते बेटे हैं। उनसे रंगदारी की डिमांड की गई थी। 10 करोड़ की रुपये रंगदारी न दिए जाने के बाद बेटे को मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है जिसकी तलाश जारी है। बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और पुलिस ने इसे टॉप प्रायोरिटी पर रखा है। रंगदारी मांगने वालों की पहचान के सुराग मिले हैं और छापेमारी तेजी से जारी है। एसपी ने यह भी कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।
PK पर साधा निशाना
बेतिया में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए BJP नेता ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के मैदान में उतारे गए सभी 153 उम्मीदवार पहले से घोषित बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी जमानत जब्त करवा लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि PK ने अपने टॉप लीडरशिप से किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है, क्योंकि वे अपनी जमानत जब्त करवा लेंगे।
BJP नेता जायसवाल ने कहा, 'प्रशांत किशोर खुद को एक पॉलिटिकल स्ट्रेटजिस्ट मानते हैं। वह अपनी टॉप लीडरशिप से किसी को भी मैदान में नहीं उतार रहे हैं क्योंकि अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। प्रशांत किशोर चुनावों में इतिहास रचेंगे। उनके सभी 153 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी, और यह एक ऐतिहासिक पार्टी बन जाएगी।' BJP नेता की यह टिप्पणी तब आई है जब PK ने BJP पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि जन सुराज के तीन उम्मीदवारों को बिहार चुनावी मुकाबले से हटने के लिए मजबूर किया गया था।
यह भी पढ़ें- सिकंदरा विधानसभा: महागठबंधन की फूट क्या एनडीए के लिए होगी वरदान?
जन सुराज का आरोप
PK ने कहा था कि 'लालू जी के समय में बूथ लूटे जाते थे' और 2020 के विधानसभा चुनावों में 'नतीजे लूटे गए थे', लेकिन 'पहली बार उम्मीदवारों को लूटा जा रहा है'। प्रशांत ने बीजेपी पर उम्मीदवारों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में, 'कम से कम 10-12 सीटों पर जहां कड़ी टक्कर थी, NDA ने नतीजे अपने पक्ष में घोषित कर दिए।'
संजय जायसवाल बिहार से BJP के एक प्रमुख नेता हैं और पश्चिम चंपारण से सांसद हैं। वह बिहार BJP के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे, और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
