प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर गाली देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रिजवी उर्फ राजा बताया जा रहा है। आरोप है कि बिहार के दरभंगा में बुधवार को हुई विपक्ष की रैली में रफीक ने कथित तौर पर पीएम मोदी को गाली दी थी। यह रैली कांग्रेस और आरजेडी की थी। 

 

दरभंगा में विपक्ष की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी को गाली देने वाला वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसपर खासा बवाल हुआ। इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे। 


पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने का यह वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की आलोचना की थी। शाह ने कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति निचले स्तर पर आ गई है। वहीं, जेपी नड्डा ने एक वीडियो जारी कर राहुल और तेजस्वी को 'दो बिगड़ैल राजकुमार' बताया था।

 

अब दरभंगा के एसएसपी ने बताया कि इंडिया ब्लॉक के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

बीजेपी ने दर्ज कराया था केस

कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान का यह मामला है। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरभंगा में मंच लगाया गया था। यहां राहुल-तेजस्वी के पोस्टर लगे थे।


मंच से ही रिजवी उर्फ राजा ने पीएम मोदी और उनकी मां के लिए गाली का इस्तेमाल किया था। हालांकि, जिस वक्त गाली दी गई, उससे पहले ही राहुल, प्रियंका और तेजस्वी यहां से मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके थे। 


वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को बिहार बीजेपी ने पटना के कोतवाली में केस दर्ज कराया था। बीजेपी ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव पर 'ऐसी गंदी भाषा के इस्तेमाल के पीछे' होने का आरोप लगाया है।

 


बीजेपी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। बीजेपी ने कहा था कि यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगेंगे तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

 

यह भी पढ़ें: बिहार में वोट चोरी पर जोर, कितने घोटालों में फंसे कांग्रेस-RJD नेता?

शाह ने बताया था निचली राजनीति

यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे राजनीति का निचला स्तर बताया था।


उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार से गालियों का प्रयोग किया, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि लोकतंत्र को कलंकित करने वाला भी है।

 


उन्होंने कहा कि 'गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है लेकिन अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं।'

 


वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक वीडियो जारी कर राहुल-तेजस्वी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का तिरस्कार है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'