बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज का चुनाव 11 नवंबर को होने वाला है। नॉमिनेशन के लिए 20 अक्टूबर यानी कल सोमवार अंतिम तिथि थी। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद ही रोहतास जिले के सासाराम विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी सत्येंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। झारखंड पुलिस के अनुसार सत्येंद्र को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी 21 साल पुराने केस में हुई है।
RJD कैंडिडेट सत्येंद्र साह नामांकन दाखिल करने के बाद जैसे ही निर्वाचन पदाधिकारी के ऑफिस से बाहर निकले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बारे में DSP वन दिलीप कुमार ने बताया कि उन्हें लगभग 21 साल पुराने मामले में कोर्ट से निकले वारंट के बाद करगहर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- बिहार में नहीं बनी बात, पहले चरण की 5 सीटों पर आमने-सामने हैं महागठबंधन के साथी
मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के गढ़वा थाना में साल 2004 में किसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें वह फरार चल रहे थे। मामले में गढ़वा कोर्ट ने इनके खिलाफ वारंट जारी किया था। सत्येंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 395, 397 और 120 बी के तहत मामला दर्ज है। जिले के SP अमन कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
सत्येंद्र ने गिरफ्तारी के पीछे विरोधियों की साजिश बताई है। उनका कहना है कि कोर्ट से वॉरंट के बावजूद भी मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया पर जब पार्टी ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया तो विरोधी पक्ष ने साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार कराया। उन्होंने कहा कि इस बार उनकी तरफ से जनता चुनाव लड़ रही है और सासाराम के लोगों से उन्हें आशीर्वाद की कामना है।
यह भी पढ़ें- बिहार में पहले 6 कैंडिडेट उतारे फिर चुनाव लड़ने से पीछे हटी JMM
सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सब ने मिलकर उनकी जीत के दावे किए। इस दौरान ऑफिस के बाहर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और समर्थकों की भारी भीड़ के कारण शहर के पुरानी जीटी रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने लोगों को हटा कर किसी तरह से रास्ता साफ किया।
कौन हैं सत्येंद्र साह?
साल 2015 में इसी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े सत्येंद्र साह को लगभग 3 हजार वोट मिले थे। अपने चुनावी हलफनामे में सत्येंद्र साह ने बताया है कि उनके खिलाफ कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसमें गोला बारूद रखने, घातक हथियार रखने और डकैती जैसे आरोप शामिल हैं। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.2 करोड़ रुपये बताई है।