बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रिकॉर्ड वोटिंग 6 नवंबर को हो चुकी है। अब सभी दलों ने 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग में प्रचार करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। बीजेपी की तरफ से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग विधानसभाओं में रैलियां कीं। बीजेपी के तीनों ही शीर्ष नेताओं ने इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर हमला करते हुए घेरा।
पीएम मोदी सीतामढ़ी, अमित शाह कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा और सीएम योगी ने मोतिहारी और पिपरा विधान सभा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है। पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, एनडीए को चुना है। बिहार की बहनों-बेटियों ने भी एनडीए की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है।
यह भी पढ़ें: शांभवी चौधरी के दोनों हाथों में कैसे लगी वोटिंग वाली स्याही? प्रशासन ने वजह बताई
'मां सीता की इस पुण्य धरती पर आया हूं'
उन्होंने कहा कि आज मां सीता की इस पुण्य धरती पर आया हूं। उन्होंने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा। ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा, आपकी संतानों का भविष्य क्या होगा। इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बिहार में लोग राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन को वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आ गए तो उनकी सरकार लोगों के सिर पर कट्टा रख देगी और उन्हें हाथ ऊपर करने का आदेश देगी। पीएम ने एनडीए शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में विकास के अलावा स्टार्ट-अप उद्यमों को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता स्पष्ट रूप से कह रही है, 'नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार।'
नेताओं का नहीं, बिहार की जनता का चुनाव
उन्होंने कहा कि यह चुनाव नेताओं का नहीं, बल्कि बिहार की जनता का चुनाव है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि एनडीए हर बूथ पर विजयी हो। एक भी बूथ पर हमें हार का सामना नहीं करना चाहिए। आप लोगों ने मतदान का नया इतिहास रचा है। बिहार ने साबित किया है कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथ में है।
कोढ़ा में शाह ने विपक्ष को घेरा
वहीं, कटिहार जिले में आने वाली कोढ़ा विधानसभा में गृह मंत्री शाह ने कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है और इसमें लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो चुका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पहले चरण में ही प्रचंड बहुमत के साथ फिर से एक बार बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने नींव डालने का काम किया है। शाह ने कहा कि इसलिए दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह से मतदान करना है कि आरजेडी वाले, जंगलराज वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी दिखाई न पड़े।
यह भी पढ़ें: 'बिहार चुनाव को क्यों हाइजैक कर रहे हैं?' प्रशांत किशोर का राहुल गांधी से सवाल
शाह ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी के लिए ये घुसपैठिए वोटबैंक हैं। इसलिए ये लोग उन्हें बचाने के लिए 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा निकालते हैं, लेकिन हम उनकी वोटबैंक से नहीं डरते हैं, इसलिए उन्हें चुन-चुन कर निकालने का काम बीजेपी करेगी।
लालू यादव पर शाह का हमला
गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि जो लालू यादव ने किया है, वो काम पीएम मोदी कभी नहीं कर सकते हैं। लालू ने चारा घोटाला किया है, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया है, होटल बेचने का घोटाला किया है, अलकतरा घोटाला किया है, बाढ़ राहत घोटाला किया है, भर्ती घोटाला किया है और AB एक्सपोर्ट का घोटाला सहित नरसंहार करने और जंगलराज लाने का काम किया। नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनवाने का काम करते हैं, सीता माता मंदिर बनवाने का काम करते हैं, जिसका सीतामढ़ी में भूमिपूजन हो चुका है।
उन्होंने कहा कि आधे बिहार में मतदान हो चुका है। 6 तारीख को हुए मतदान में INDI अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी की बिहार में दुकान बंद होने वाली है।
सीएम योगी भी गरजे
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिपरा विधान सभा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि बिहार के अंदर अब लालटेन की धुंधली रोशनी में कोई अपराध नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व है तो विरासत भी है और विकास भी है।
उन्होंने कहा कि हताश और निराश महागठबंधन के लोगों का वक्तव्य, इस बात का प्रमाण है कि 14 नवंबर को जब EVM खुलेगी, तो बिहार की जनता-जनार्दन का फैसला होगा, 'फिर एक बार NDA सरकार'। सीएम ने रैली में आए लोगों से कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लखनऊ में बनी 'ब्रह्मोस' मिसाइल पाकिस्तान में गिरती थी तो पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती थी।
