महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र रविवार को लॉन्च कर दिया है। बीजेपी ने उन्हीं वादों का जिक्र घोषणापत्र में किया है, जो वह बार-बार करती रही है। लाडली बहन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, उद्यमियों के लिए फंड, कौशल योजना, खाद्य सुरक्षा जैसे कई वादे हैं, जिनका जिक्र घोषणापत्र में किया गया है।

जंगल से लेकर जमीन तक की बातें बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया है। मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है।


बीजेपी के संकल्प पत्र में खास क्या है?

- लाडकी बहिन योजना के तहत लड़कियों को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
- किसानों की कर्जमाफी की जाएगी और सम्मान निधि में 12000 की जगह 15000 रुपये का इजाफा किया जाएगा। न्यूतनम समर्थन मूल्य पर 20 प्रतिशत छूट मिलेगी।
- बीजेपी ने गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा और घर का वादा किया है।
- वृद्धजनों को 2100 रुपये प्रतिमाह और सालना 25200 रुपये देने का वादा किया है।
- बीजेपी ने महंगाई रोकने का वादा किया है।
- 10 लाख छात्रों को 100000 ट्यूशन फीस दी जाएगी। 25 लाख नौकरियों का वादा भी सरकार ने किया है।
- 45000 गावों में सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे ग्रामीण विकास होगा।
- आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को 15000 रुपये वेतन और बीमा कवर दिया जाएगा।
- बिजली बिल में 30 प्रतिशत कटौती और सोलर ऊर्जा पर फोकस।
- महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य।
- मेक इन महाराष्ट्र राज्य को फिनटेक और एआई राजधानी बनाने का लक्ष्य। नागपुर, पुणे और नासिक जैसे शहरों को एयरोस्पेस बनाने का लक्ष्य।
- सोया किसानों के लिए न्यूनतम टैक्स
- 2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य, 500 बचत समूहों को 1000 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड
- अक्षय अन्न योजना के जरिए गरीब तबके को मुफ्त अनाज
- महारथी और अटल टिंकरिंग लैब्स योजना सभी सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स और AI ट्रेनिंग के अवसर।
- 10 लाख नए उद्यमी तैयार करने के लिए हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज एस्पिरेशन सेंटर की स्थापना का लक्ष्य। 
- एसटी, एसटी, ओबीसी समुदायोंको उद्यमी बनाने के लिए 15 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण।
- आर्थिक तौर पर पिछड़े छात्रों के लिए वित्तीय मदद
- स्वामी विवेकानंदर यूथ हेल्थ कार्ड और मेडिकल टेस्ट
महाराष्ट्र के गौरवशाली किलों की संरक्षण और ऐथिहासिक विरासतों को संरक्षित करेने का प्रयास। 
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार सक्षम सेवाओं के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की स्वतंत्र व्यवस्था।
धर्मांतरण के खिलाफ कानून 
- वन्य जीवन और मानव संघर्ष को रोकने की दिशा में काम।