दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं लेकिन इस बीच कांग्रेस भी काफी सक्रिय नजर आ रही है। कांग्रेस लगातार एक के बाद एक योजनाओं की घोषणा करती जा रही है।

 

महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने दिल्लीवासियों के लिए फ्री राशन की घोषणा कर दी है। इसके तहत कांग्रेस ने पार्टी उसकी सरकार आने पर मुफ्त राशन किट देने का वादा किया है।

500 रुपये में गैस सिलेंडर

महंगाई मुक्त भारत की घोषणा करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रेवंथ रेड्डी ने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में जीतकर आती है तो वह दिल्ली के हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और मुफ्त राशन किट देगी।

इस राशन किट में 5 किलो चावल, 2 किलो चीन, 1 किलो तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती शामिल होगी।

300 यूनिट फ्री बिजली

इसके अलावा कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का भी वादा किया है। तेलंगाना के सीएम ने कहा कि तेलंगाना में जो पांच वादे किए गए थे उसे निभाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बहुत बड़ा मुद्दा किसानों का था जिसके तहत सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 50 लाख लोगों के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में सरकार सिलेंडर दे रही है।

 

महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने हर महिला को 2500 रुपये देने का वादा भी किया था। माना जा रहा था कि यह आम आदमी पार्टी के महिला वोटों को अपनी ओर लुभाने के लिए किया गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने 8 जनवरी को जीवन रक्षा योजना की भी घोषणा की थी जिसके तहत 60 साल के ऊपर के लोगों के लिए 25 लाख तक का हेल्थ कवरेज देने का वादा किया गया था।

मोदी-केजरीवाल पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गारंटी की घोषणा करते हुए लोगों से कांग्रेस को चुनने की अपील की। साथ ही उन्होंने पांचों गारंटी को लागू करने का वादा भी किया। उन्होंने मोदी और केजरीवाल  पर लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कुछ न करने का आरोप भी लगाया।

15 सालों तक सत्ता में रही

बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार 15 सालों तक सत्ता में रही है। बीजेपी ने पहली बार दिल्ली में जीत दर्ज की थी उसके बाद से जीतने में सफल नहीं हो पाई। हालांकि, साल 2013 में आम आदमी पार्टी के उदय के साथ ही कांग्रेस का किला ढह गया। बीजेपी भी सत्ता में नहीं आ सकी लेकिन अपना वोट शेयर बचा पाने में सफल रही है पर कांग्रेस का वोट शेयर लगातार गिरता गया है। अब वह अपनी वही खोई हुई जमीन पाने की कोशिश कर रही है।