दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर जानबूझकर चुनाव आयोग को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तुलना 'बड़े मियां, छोटे मियां' से की है।


पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक तरह से बड़े मियां और छोटे मियां हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव हारने के बाद जो आरोप कांग्रेस ने लगाए थे, वही आरोप अब आम आदमी पार्टी लगा रही है। कांग्रेस ने हार के बाद ऐसे आरोप लगाए थे और चूंकि आम आदमी पार्टी को अपनी हार दिख रही है, इसलिए वो अभी से चुनाव आयोग को निशाना बना रही है।'

संजय सिंह के आरोपों पर क्या कहा?

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर उनकी पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से हटवाने की कोशिश का आरोप लगाया था। संजय सिंह ने दावा किया था कि बीजेपी ने 24 और 26 दिसंबर को वोटर लिस्ट से उनकी पत्नी का नाम हटवाने के लिए आवेदन किया था। अनीता सिंह नई दिल्ली सीट से वोटर हैं।


संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते पूनावाला ने कहा, 'संजय सिंह की पत्नी के बारे में जब पूछताछ की गई तो उनके ही परिवार के दो लोग, जिनसे उनकी कुछ अनबन चल रही है, उन्होंने उनका नाम हटवाने की कोशिश की है।'

केजरीवाल ने लगाया ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप

इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरी नई दिल्ली सीट में उनका ऑपरेशन लोटस 15 दिसंबर से चल रहा है। 15 दिनों में इन्होंने 5,000 वोटों को हटाने और 7,500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन दिया है। ऐसा क्यों है?' उन्होंने कहा कि चुनाव के नाम पर एक तरह का खेल चल रहा है।