दिल्ली विधानसभा 2025 अपने चरम पर पहुंच चुका है। चुनाव लड़ रही पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही हैं। इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी ने राजिंदर नगर विधानसभा में एक अनोखी बारात निकाली। इस बारात में बैंड-बाजा, घोड़ी और बाराती थे, लेकिन इसमें कोई दूल्हा नहीं था।

 

यह बारात दिल्ली के पार्टी ने राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। बाराती आम आदमी पार्टी ने निकाली। इसमें पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह, शैली ओबेरॉय और 'आप' के कार्यकर्ता शामिल थे। इस तरह से आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर तंज कसने में दो कदम आगे निकल गई है। सत्तारुढ पार्टी ने दिल्ली में विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए 'बिन दूल्हे की बारात' निकाली।

 

भगवा पार्टी को चुनौती दे रही 'आप'

 

दरअसल, बीजेपी दिल्ली में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी शुरू से ही पार्टी प्रमुख अरविंज केजरीवाल के चेहरे को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश कर रही है। बीजेपी की तरफ से सीएम का कोई चेहरा सामने आने के बाद 'आप' बीजेपी को बिन दूल्हे की बारात बता रही है और भगवा पार्टी को चुनौती दे रही है। 


 
बीजेपी की 'बिन दूल्हे की बारात'

 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह बीजेपी की 'बिन दूल्हे की बारात' है। घोड़े पर कोई दूल्हा नहीं बैठा है। दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि बीजेपी की तरफ से दूल्हा कौन है? दिल्ली में बीजेपी बेनकाब हो गई है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके पास कोई नहीं है।' बारात में मौजूद सियायी बारातियों ने खूब ठुमके भी लगाए।