आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यमुना के गंदे पानी विवाद पर पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्य चुनाव आयुक्त घेरते हुए आड़े हाथों लिया। उन्होंने ईसीआई पर बड़ा बयान देते हुए गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाया।

 

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि राजीव कुमार रिटायरमेंट के बाद नौकरी की तलाश में है इसलिए वह दिल्ली चुनाव में राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर मुख्य चुनाव आयुक्त को राजनीति करनी है तो वह दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें। 

 

यमुना के पानी की तीन बोतल भेज रहे...

 

उन्होंने कहा, 'हम राजीव कुमार को भी यमुना के पानी की तीन बोतल भेज रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग को कभी इतना बर्बाद किया गया है। मुझे पता है कि वे मुझे दो दिन के अंदर जेल में डाल देंगे। डाल दो मुझे जेल में। मुझे डर नहीं है। देश ने पहले कभी इस तरह के चुनाव नहीं देखे हैं।'

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी पीकर दिखा दें ECI

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि वे दिल्ली में पैसे का खुला वितरण नहीं दिख रहा। चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार अपने  रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। मुझे पता है कि वे मुझे दो दिनों के भीतर जेल में डाल देंगे, डाल दें। अगर उन्हें राजनीति करनी है, तो दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें। मैं चुनाव आयोग को तीन बोतलें (जिसमें क्लोरीन मिला हुआ 7 PPM अमोनिया-दूषित पानी होगा) भी भेजूंगा। हमारे पास 20 बोतलें हैं, जो हमने रात में बनवाई हैं। हम तीन बोतलें राजीव कुमार को भेज देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो पीकर दिखा दें। हम मान जाएंगे कि हमसे गलती हुई है।'

 

दरअसल, चुनाव आयोग ने 'यमुना में जहर' वाले बयान पर आम आदमी पार्टी चीफ केजरीवाल से पांच सवाल पूछते हुए शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है।