दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और शुरुआती रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने आधी सीटें जीत ली है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की सत्ता विदाई तय होती दिख रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को अपने INDIA गठबंधन सहयोगियों पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक मीम शेयर किया है जिसमें एक साधु कहते हैं- खूब लड़ो आपस में , समाप्त कर दो एक-दूसरे को। इस तरह उन्होंने कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की है कि आखिर दिल्ली में गठबंधन न करके उसने क्या हासिल कर लिया। 

 

अब जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर चुटकुले, मीम्स और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने AAP और कांग्रेस को निशाना बनाते हुए मीम्स और चुटकुले शेयर किए हैं। 

 

 

आप भी देखें:

 

 

AAP VS भाजपा

एक अन्य वीडियो में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखकर अरविंद केजरीवाल रोते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी आधी सीटें भी नहीं जीत पाई है। बता दें कि दिल्ली चुनाव में केवल दो पार्टियों -AAP और बीजेपी के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। एक मीम में केजरीवाल कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'देश में मोदी की कोई हवा नहीं है!! जवाब में पीएम मोदी मजाकिया अंदाज में केजरीवाल से कहते हैं कि अपना मफलर उतारो और हवा को महसूस करो।'