दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग (संकल्प 3) जारी किया। शनिवार को गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि आज दिल्ली 2025 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का अंतिम हिस्सा जारी कर रहा हूं। शाह ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो  अनधिकृत कॉलोनी में निर्माण करने, खरीदने और बेचने की अनुमित होगी।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हर गरीब महिला को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। हर गर्भवती महिला को 21000 रुपये की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट दी जाएंगी।' उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में दिल्ली के नियमों के हिसाब से निर्माण और बेचने का अधिकार होगा। साथ ही कहा कि 13 हजार सील दुकानों का कानूनी रास्ता निकाला है। न्यायिक प्राधिकरण बना कर सील हुई दुकानों को खोलेंगे।

 

500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

 

शाह ने आगे कहा, 'आएलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे। इसके अलावा, होली और दिवाली पर हर परिवार को एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पहली कैबिनेट में ही लागू किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा, जो कुल 10 लाख रुपये हो जाता है।'

 

लोगों से लिए सुझाव

 

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, 'दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं, जेजे कलस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, पेशेवरों के साथ नीचे तक जाकर हमारे संकल्प 3 के लिए सुझाव प्राप्त करने का काम किया है। हमें अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई और 41 LED वैन के जरिए हमने सुझाव मांगे।'

 

बनाएंगे गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड

 

अमित शाह ने कहा कि 1947 से बसाई गई शरणार्थी कॉलोनी, लाजपत नगर, किंग्जवे कैंप की लीज बढ़ाई जाती है। ऐसे में सभी कॉलोनियों को दी गई जगह का मालिकाना हक देंगे। इसके साथ ही एलएनडीओ के मार्केट को फ्रीहोल्ड करने का काम किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा। इसमें 10 लाख का जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा सुनिश्चित होगा। इनके बच्चे को स्कॉलशिप भी दी जाएगी। टेक्सटाइल वर्कर के लिए भी यही फॉर्मूला होगा।

 

उन्होंने आगे कहा 'केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा। मैं अरविंद केजरीवाल को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे।'

 

शाह का अरविंद केजरीवाल पर हमला

 

शाह ने इस दौरान 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है।'