दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जुबानी हमले तेज हो गए हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन बीजेपी ने अपनी पार्टी के चेहरे को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है। इसको लेकर 'आप' ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
'आप' सांसद संजय सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिन दूल्हे के ही बारात लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
पीएम ने आम आदमी पार्टी को लेकर सवाल उठाए
दरअसल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी को लेकर सवाल उठाए। पीएम मोदी के हमले के बाद आप सांसद संजय सिंह ने उनपर पलटवार किया है। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के कहने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली को अरविंद केजरीवाल पर गर्व है।
चुनाव से पहले ही बीजेपी हार गई
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी के भाषण से कुछ नहीं होगा। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल और उनके काम पर गर्व है। वे आम लोगों के खिलाफ हैं और उन्होंने झुग्गियों को गिरा दिया, जहां गरीब लोग रहते हैं। पीएम मोदी को चिंतित नहीं होना चाहिए - 'वो बिना दूल्हे के बारात लेकर निकले हैं।' चुनाव से पहले ही बीजेपी बहुत बुरी तरह हार गई है।'
बीजेपी सरकार ने दिल्ली में विकास किया
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी की रैली में जनता को संबोधित करते हुए उनसे इस बार के चुनाव में बीजेपी को वोट करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितने भी विकास हुए हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ने किए हैं, आम आदमी पार्टी सरकार ने कुछ नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि हमें दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाना है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को मौका दें। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है। पिछले 10 सालों में दिल्ली ने जो सरकार देखी है, वह 'आप-दा' से कम नहीं है। अब दिल्ली में केवल यही सुनने को मिलता है कि 'आप-दा नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे'। दिल्ली विकास चाहती है और दिल्ली की जनता को बीजेपी पर भरोसा है।'