दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार शाम को संपन्न हो गए। इसी के साथ दिल्ली की बनने वाली सरकार ईवीएम में कैद हो गई है। शाम 5 बजे तक राजधानी की कुल 70 सीटों पर 57.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
इस बीच विधानसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल सामने आए हैं। इन एग्जिट पोल्स में चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।
एबीपी- Matrize एक्जिट पोल
एबीपी- Matrize ने दिल्ली में बीजेपी को बढ़त लेते हुए दिखाया है। एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 35-40 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस को महज 0-1 सीटें मिल रही हैं।
पीपल्स प्लस-कोडेमो के एक्जिट पोल की माने तो आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। इसके मुताबिक, बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। इसमें बीजेपी को 51-60 और 'आप' को 10-19 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 2020 के चुनाव में कितने सच साबित हुए थे Exit Polls, सब जान लीजिए
पीपल्स इनसाइट ने भी बीजेपी को दिल्ली में बहुमत मिलते हुए दिखाया है। इसके मुताबिक, बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें ही मिल सकती हैं।
8 फरवरी को दिल्ली के नतीजे
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग खत्म होने के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब सभी को इंतजार 8 फरवरी का है।
चाणक्य स्ट्रैटजीस के एक्जिट पोल्स
चाणक्य स्ट्रैटजीस के एक्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 25-28, बीजेपी को 39-44 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जेवीसी पोल्स ने 'आप' को 22-31, बीजेपी को 39-45 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
पोल डायरी के मुताबिक, 'आप' को 18-25, बीजेपी को 42-50 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। ज़ी न्यूज़-एआई सर्वे के मुताबिक, 'आप' को 33-38 और बीजेपी को 31-36 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, इसमें कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने की बात कही गई है।