दिल्ली विधानसभा चुनाव में साफ बहुमत मिलने के बाद भारतीय जानता पार्टी खुशी के जश्न में डूबी हुई है। पार्टी नेताओं के साथ में कार्यकर्ता ढोल, लड्डू और पटाखों के साथ में अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है।

 

इस नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली सचिवालय कॉम्प्लेक्स के बाहर एक भी फाईल नहीं जाएगी। दरअसल, 'आप' की कार्यवाहक सरकार तब तक दिल्ली में रहेगी जब तक बीजेपी का नया मुख्यमंत्री शपथ नहीं ने लेता। ऐसे में नोटिस जारी करके यह साफ हो गया है कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी अग्रेसिव रहने वाली है। 

 

सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर नोटिस

 

सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस में कहा, 'सुरक्षा संबंधी चिंताओं और दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए यह अनुरोध किया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए।'

 

नोटिस में क्या है?

 

नोटिस में आगे कहा गया है कि इसको देखते हुए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के अंतर्गत दस्तावेजों, फाइलों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएं। 

 

बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए।