दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी। साथ ही उन्होंने चिट्ठी लिखकर सीएम आतिशी से चुटकी भी ली है। उप राज्यपाल ने लिखा है कि मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को काम करते हुए देखा है।
उप राज्यपाल ने कहा, 'जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह फाइलों पर साइन किया करते थे, वहीं आपने कई विभागों की जिम्मेदारी लेते हुए प्रशासन के अलग-अलग मुद्दों पर काम करने की कोशिश की है।'
'केजरीवाल ने काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा'
उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने लिखा, 'कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपको सार्वजनिक रूप से अस्थायी और काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा। यह मुझे बहुत ही अपमानजनक लगा है और मैं इससे आहत हूं। यह केवल आपका अपमान नहीं था, बल्कि आपको नियुक्त करने वाली भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'अस्थायी या काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या अरविंद केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रवधान नहीं है और यह बाबा साहब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है।'
बिजली-पानी-कूड़े को लेकर घेरा
एलजी ने कहा, 'यह सब जानते हैं कि आपको किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री बनाया गया। पिछले दस सालों में यमुना की बहतर हालत हो या पीने के पानी की भयंकर कमी, कचरे के पहाड़ों का मुद्दा हो या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुवाधाओं की कमी, सड़कों और सीवर लाइन की दुर्दशा हो या स्वास्थ्य चरमराती व्यवस्था उसे तीन चार महीनों में कुछ कर पाना कितना संभव है यह सभी जानते हैं।'
पढ़िए एलजी ने चिट्ठी में क्या लिखा...
चिट्ठी का खेल
उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने एक हफ्ते पहले 22 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किया था और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी। केजरीवाल ने एलजी की चिट्ठी का जवाब भी दिया था।