दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम के इस्ताफी देने के बाद उप राज्यपाल ने 8 फरवरी, 2025 से दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है।
आतिशी पिछले साल 21 सितंबर को अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली की मुख्यमत्री बनी थीं। आतिशी का कार्यकाल महज साढ़े चार महीने का रहा। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित ने भी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
27 साल बाद बीजेपी की धमाकेदार वापसी
मगर, अब दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की धमाकेदार वापसी हुई है। दरअसल, शनिवार (8 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। इसमें बीजेपी ने बहुमत के पार करते हुए 70 में से 48 विधानसभा सीटें हासिल की हैं।
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन
वहीं, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से महज 22 सीटें ही मिलीं। दूसरी तरफ बीजेपी ने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्द ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करेगी। इसके लिए विधायक दल की बैठक बुलाकर फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: AAP की गलतियां, BJP का सधी रणनीति, कैसे दिल्ली में हुआ खेला?
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव के बीच बोल चुके हैं कि अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री जीते हुए विधायकों में से ही चुना जाएगा।