महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की हाई प्रोफाइल सीटें वैसे तो चर्चा में रही हैं लेकिन ऐसे वक्त में जब वोटों की गिनती हो रही हो, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यहां कौन, कहां से चुनाव लड़ रहा है। एकनाथ शिंदे से लेकर देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे तक की सीट क्या है, आइए समझते हैं।
कोपरी पाचपखाड़ी विधानसभा सीट
यह सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट है, यहां से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ केदार दिघे हैं, जो शिवसेना (UBT) से उम्मीदवार हैं।
नागपुर दक्षिण पश्चिम
यहां से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ विनोद राव गुडाधे चुनाव लड़ रहे हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
बारामती
बारामती में चुनाव चाचा बनाम भतीजा है। अजित पवार एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनके खिलाफ उनके भतीजे युगेंद्र पवार एनसीपी (शरद पवार) की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।
सकोली
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले सकोली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सबसे चर्चित सीटों में से एक है। उनके खिलाफ बीजेपी ने अविनाश ब्रह्मणकर को उतारा है।
संगमनेर
संगमनेर से कांग्रेस के दिग्गज नेता बालासाहेब थोराट मैदान में हैं। उनके खिलाफ अमोल धोंडीबा खताल हैं, जो शिवसेना की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।
कराड दक्षिण
कराड दक्षिण सीट से कांग्रेस के टिकट पर पृथ्वीराज चह्वाण चुनाव लड़ रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं,उनके खिलाफ बीजेपी ने डॉ. अतुल भोसले को उतारा है।
वर्ली
शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
माहिम में त्रिकोणीय मुकाबला
माहिम में अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। वे मनसे के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और राज ठाकरे के पुत्र हैं। उनके खिलाफ शिवसेना ने सदा सरवणकर को उतारा है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने उनके खिलाफ महेश सावंत को उतारा है।
करजत-जामखेड
यहां एनसीपी (शरद पवार) के नेता रोहित पवार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने राम शंकर शिंदे को उतारा है। रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं।
कणकवली
कणकवली में बीजेपी के सबसे विवादित नेताओं में शुमार नितेश राणे उतरे हैं, उनके खिलाफ संदेश पारकर हैं, जो शिवसेना यूबीटी के नेता हैं।
कुडाल
कुडाल में नीलेश राणे (शिवसेना) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनके खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) ने वैभव नाइक को उतारा है। नीलेश राणे, नारायण राणे के बेटे हैं।
लातूर
लातूर में भी मुकाबला बेहद दिलचस्प है। यहां से बीजेपी ने अर्चना पाटिल को उतारा है, उनके खिलाफ विलासराव देशमुख के बेटे और कांग्रेस नेता अमित देशमुख चुनावी मैदान में रहे। अर्चना पाटिल, पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल की बहू हैं।
लातूर ग्रामीण
लातूर ग्रामीण से धीरज देशमुख चुनाव लड़े। वे भी विलासराव देशमुख के बेटे हैं। उनका मुकाबला रमेश कराड से है। रमेश, बीजेपी एमएलसी हैं।
भोकर
भोकर से श्रीजया चव्हाण चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने कदम कोंडेकर को उतारा। श्रीजया के पिता अशोक चव्हाण हैं, उनके दादा शंकरराव चह्वाण है्ं। दोनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं।
मानखुर्द शिवाजी नगर
यहां से नवाब मलिक एनसीपी की ओर से चुनाव लड़े, उनके खिलाफ अबू आजमी हैं, जो सपा के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। शिवसेना ने यहांसे सुरेश कृष्ण पाटिल को उतारा है।
अणुशक्ति नगर
सना मलिक, नवाब मलिक की बेटी हैं, उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा। उनके खिलाफ स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी शरद पवार के टिकट पर चुनाव लड़े।
वानद्रे पूर्व
वान्द्रे पू्र्व से जीशान सिद्दीकी एनसीपी के टिकट पर उतरे हैं। उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई थी। वरुण देसाई शिवसेना यूबीटी की ओर से टक्कर दे रहे हैं।
वान्द्रे पश्चिम
आशीष शेलार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने आसिफ अहमद को उतारा है।
कोलाबा
कोलाबा में बीजेपी ने राहुल सुरेश नार्वेकर को उतारा है। वे मौजूदा विधआनसभा अध्यक्ष हैं। कांग्रेस ने हीरा नवाजी देवासी को उतारा।
येवला
येवला से एनसीपी नेता छगन भुजबल चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ मणिकराव शिंदे एनसीपी एसपी से चुनावी मैदान में हैं।
मुम्ब्रा कलवा
मुम्ब्रा कलवा से जितेंद्र आह्वाड एनसीपी-एसपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। एनसीपी ने नजीब मुल्ला को उतारा है।
विक्रोली
विक्रोली से सुनील राउत चुनाव लड़े। सुवणा सहजदेव उनके खिलाफ शिवसेना की ओर से चुनावी मैदान में हैं। सुनील संजय राउत के भाई है।
दिन्डोशी
दिन्डोशी से शिवसेना नेता संजय निरुपम चुनावी मैदान में उतरे। उनके खिलाफ शिवसेना यूबीटी ने सुनील प्रभु को उतारा है।
श्रीवर्धन
यहां से अदिति तटकरे एनसीपी की ओर से चुनावी मैदान में रहीं। उनके खिलाफ एनसीपी एसपी नेता अनिल नवगाणे चुनाव लड़े। अदिति, शिंदे सरकार की इकलौती महिला मंत्री हैं।
पर्ली
एनसीपी ने धनंजय मुंडे को उतारा है। एनसीपी एसपी ने श्रीकिशन देशमुख को उतारा है।
कटोल
एनसीपी एसपी ने यहां सलिल देशमुख को उतारा है। वे अनिल देशमुख के बेटे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने चरण सिंह ठाकुर को उतारा है। अनिल देशमुख ईडी की रडार पर हैं, कई संगीन आरोपों से जूझ रहे हैं।