मंगोलपुरी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। इस विधानसभा की सीट संख्या 12 है। यह विधानसभा सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अंतर्गत आती है। विधानसभा में दलित वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। खराब और टूटी-फूटी सड़कें, अव्यवस्थित नालियां और कचरा इस विधानसभा की ऐसी दिक्कत है, जो अब तक सही नहीं हो सकी है।

मंगोलपुरी विधानसभा सीट में तीन वार्ड हैं। मंगोलपुरी ए, मंगोलपुरी बी और रोहिणी सी। साल 2022 में हुए एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी, वही बीजेपी ने एक सीट पर चुनाव जीता था। 

साल 2013 से ही इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है तो सीट पर थोड़ी सत्ता विरोधी लहर भी है। शायद यही वजह है कि विधायक राखी बिड़ला का टिकट काटकर राकेश झा को उतारा दिया गया है। राखी को बीजेपी ने मादीपुर से टिकट दिया है। आइए जानते हैं इस विधानसभा के बारे में विस्तार से।

क्या है सीट का इतिहास?
कांग्रेस के उदय से पहले इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था। साल 1993 से 2008 तक यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता राज कुमार चौहान जीतते रहे हैं। साल 2013 में इस विधानसभा सीट से राखी बिड़ला चुनावी मैदान में उतरीं। साल 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से राखी बिड़ला विधायक हैं।

कैसा था साल 2020 का चुनाव?
साल 2020 में आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला 71154 वोट पाकर जीती थीं। उन्हें कुल 58 फीसदी वोट पड़े थे। बीजेपी नेता करम सिंह कर्मा दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 44038 वोट पड़े। कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोधिया को महज 4073 वोट पड़े। 

क्या हैं जातिगत समीकरण?
मंगलोपुरी विधानसभा सीट आरक्षित सीट है। इस विधानसभा सीट में दलित वोटर निर्णायक भूमिका में हैं। अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 36 फीसदी, ब्राह्मण 7 प्रतिशत, वैश्य 14 प्रतिशत, मुस्लिम 6 प्रतिशत, जाट 7 प्रतिशत, पूर्वांचली और अन्य मतदाताओं की संख्या 14 प्रतिशत है। पंजाबी समुदाय 11 फीसदी और 6 प्रतिशत सिख आबादी है।

विधानसभा के मुद्दे क्या हैं?
मंगोलपुरी विधानसभा में सबसे बड़ा मुद्दा साफ सफाई, सड़कों पर अतिक्रमण और टूटी फूटी सड़कों का है। पार्क में अतिक्रमण और जाम की समस्या से भी इलाके के लोग परेशान हैं। अतिक्रमण ज्यादा बड़ी समस्या बन गई है। बीजेपी इन मुद्दों को जोर-शोर से उठा रही है।

इस बार कौन-कौन लड़ रहा है चुनाव?
मंगोलपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राकेश जाटव धर्मरक्षक को उतारा है। बीजेपी ने राजकुमार चौहान को टिकट दिया है। कांग्रेस ने हनुमान चौहान को टिकट दिया है।