दिल्ली की सीएम आतिशी ने आने वाले विधानसभा के लिए कालकाजी से अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। अपने एफिडेविट में उन्होंने अपना नाम आतिशी मारलेना लिखा है। 

कितनी है संपत्ति

आतिशी ने अपनी कुल संपत्ति 76,93,374.98 रुपये घोषित की है। इसमें 30 हजार रुपये का कैश और एक लाख रुपये की सोने की ज्वैलरी भी शामिल है। 

 

बाकी की संपत्ति बैंक अकाउंट में और एफडी के रूप में है। उनके एफिडेविट के मुताबिक उनके पास किसी भी तरह की अचल संपत्ति नहीं है। 

इसके अलावा इस बार उनके पति के कॉलम के आगे 'नॉट एप्लीकेबल' लिखा हुआ है। पिछले विधानसभा में उन्होंने पति की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया था।

कितना फाइल किया ITR

आतिशी मारलेना ने अपने एफिडेविट के मुताबिक साल 2023-24 में 9,62, 860 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल किया था। वहीं उसके एक साल पहले यानी कि 2022-23 में उन्होंने 4,72,680 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था।

 

अगर पिछले पांच सालों में फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न की बात करें तो 2021-22 में 5,58,450 रुपये 2020-21 में 4,09,080 रुपये और 2019-20 में 3,41,045 रुपये फाइल किए गए थे।

नहीं है अचल संपत्ति

एफिडेविट के मुताबिक आतिशी के पास किसी भी तरह की कोई अचल संपत्ति नहीं है यानी कि उनके पास कोई मकान या जमीन वगैरह नहीं है। न ही उनके नाम पर कोई लोन है न ही कोई अन्य देनदारी।

पिछली बार थी कितनी संपत्ति

पिछले विधानसभा में दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 59,79,257 रुपये थे। हालांकि, पिछली बार उन्होंने अपनी पति की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया था जिसमें उनके पति के पास 81,42,406 रुपये दिखाए गए थे। यह पैसे उनके सेविंग अकाउंट में जमा पैसे, एफडी और इंश्योरेंस इत्यादि के थे।

 

इस हिसाब से देखा जाए तो उनकी संपत्ति में लगभग 29 फीसदी का इजाफा हुआ है।