दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ आरोप -प्रत्यारोप लगा रहे हैं लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस भी अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है।

 

इसके लिए जहां सोमवार को कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए रिजर्वेशन और भ्रष्टाचार व जाति जनगणना सहित तमाम मुद्दे उठाए वहीं मंगलवार को वह यमुना का निरीक्षण करने पहुंच गए।

शेयर किया वीडियो

इस दौरान उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह है 'अरविंद केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली'। यह सीधा-सीधा अरविंद केजरीवाल के 2019 के उस वादे पर टिप्पणी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली को फ्रांस की राजधानी पेरिस की तरह बना देंगे।

कचरे का ढेर दिखाया

कचरे के ढेर के पास से टहलते हुए उन्होंने कहा, 'देखो देखो, दिल्ली देखो, पेरिस वाली दिल्ली'। उन्होंने कहा कि हर जगह वही हालत है।

काग्रेस ने भी शेयर किया वीडियो

वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के रिठाला क्षेत्र का दौरा किया।

 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को चमकाकर- पेरिस जैसा बनाने का वादा किया था।

 

लेकिन उनके सारे दावे खोखले निकले। आज दिल्ली के लोग भरे हुए सीवर, बहती नालियां और बेहिसाब गंदगी में जीने को मजबूर हैं।

 

केजरीवाल ने दिया था जवाब

सीलमपुर के भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी एक जैसे हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी पीएम मोदी की तरह झूठे वादे करते हैं।

इस पर बाद में अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा था कि, 'राहुल गांधी जी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.'