दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। अभी तक कांग्रेस इस मामले में काफी पीछे दिख रही थी लेकिन अब वह भी सक्रिय होती हुई दिख रही है।

 

रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह सार्वजनिक रूप से बोलेंगे कि आरक्षण बढ़ाया जाएगा और वह जाति जनगणना करेंगे।' यह बात उन्होंने सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में एक रैली में कही।

जाति जनगणना की मांग की

जाति जनगणना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल दोनों की चुप्पी की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, 'मैं जाति जनगणना की मांग कर रहा हूं। 90 आईएएस अधिकारी इस सरकार को चला रहे हैं। सारा बजट आवंटन उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है। इनमें से केवल तीन दलित हैं।'

 

उन्होंने कहा, 'आप हमारे देश के शीर्ष कॉरपोरेट्स की जांच कर सकते हैं। वहां एक भी दलित नहीं है। जाति जनगणना पर पीएम और केजरीवाल दोनों चुप हैं। क्योंकि दोनों चाहते हैं कि दलितों और पिछड़े वर्गों को उनका हिस्सा न मिले।'

50% से ज्यादा करेंगे रिजर्वेशन

राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने कहा है कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आएगी, हम आरक्षण को 50% से अधिक बढ़ा देंगे और संसद में जाति जनगणना पारित करेंगे।'

 

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल के लंबे भाषण होंगे। लेकिन वे समान अवसर देने की बात नहीं करेंगे। केवल कांग्रेस ही ऐसा करेगी।

 

यह भी पढ़ेंः शहरी दिल्ली के नेताओं का जोर झुग्गियों पर क्यों है? समझिए पूरा मामला

'पीएम और केजरीवाल एक जैसे'

'जब केजरीवाल सत्ता में आए थे, तब शीला दीक्षित की सरकार थी। क्या आपको याद है? उन्होंने कहा था कि वे दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। लेकिन अब, इतना प्रदूषण है कि लोग बाहर नहीं जा सकते, कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। क्या दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है? जिस तरह से पीएम मोदी झूठे वादे करते हैं, वही रणनीति केजरीवाल अपना रहे हैं।'

 

सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए गांधी ने कहा, 'जब तक मैं जिंदा हूं, अगर किसी पर हमला होगा तो राहुल गांधी उसकी रक्षा करेंगे। मेरे लिए हिंदुस्तान का मतलब है कि यहां नफरत नहीं होनी चाहिए।' 

 

उन्होंने महंगाई को लेकर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि वह महंगाई कम करेंगे। क्या ऐसा हुआ है?' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को जिताएं। जो काम हम कर सकते हैं, वह न तो बीजेपी कर पाएगी और न ही केजरीवाल।'

केजरीवाल ने दिया जवाब

हालांकि, राहुल गांधी के आरोप पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह देश बचाने के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

 

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे खूब गाली दी। लेकिन मैं उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है।'

 

मुस्लिम बाहुल्य है सीलमपुर सीट

दिल्ली की सीलमपुर सीट मुस्लिम बाहुल्य है। यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के उदय के बाद 2015 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कैंडीडेट जीत रहा है। 2015 में मोहम्मद इशराक ने जीत दर्ज की थी तो 2020 में अब्दुल रहमान जीतकर आए थे। इस सीट पर दोनों साल बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी और कांग्रेस तीसरे स्थान पर।