कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव बिहार में एक साथ मिलकर 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। यह यात्रा 17 अगस्त 2025 को सासाराम से हुई थी। यात्रा अपने समापन की तरफ बढ़ रही है। 16 दिनों में 1300 किलोमीटर चलने वाली इस यात्रा में कथित 'वोट चोरी' का मुद्दा प्रबल है। दोनों नेता मिलकर बिहार में अपने हर रोड शो और रैलियों में जनता को यह बता रहे हैं कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। यह बात राहुल गांधी लगभग अपनी हर सभा में लोगों के बीच बोल रहे हैं।

 

यात्रा बिहार में S.I.R प्रक्रिया के तहत 65 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने को लेकर हो रही है। राहुल-तेजस्वी मिलकर पीएम मोदी, चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और बीजेपी को घेर रहे हैं। वैसे तो राहुल-तेजस्वी इस यात्रा में अपने मुद्दों पर फोकस किए हुए हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने दरभंगा में एक रैली की। इस रैली में उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा उठाया। मगर, इसी बीच राहुल गांधी के लिए तैयार किए गए मंच से कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी, कांग्रेस के ऊपर आगबबूला हो गई है।

 

इस खबर में हम वोटर अधिकार यात्रा में उन मुद्दों पर बात करेंगे जिसपर विवाद हुआ है। इसमें कुछ ऐसे वाकये हुए, जिसको लेकर सत्तारुढ़ बीजेपी और जेडीयू ने कांग्रेस और आरजेडी पर सवाल उठाए हैं। वोटर अधिकार यात्रा में वो कौन से विवाद रहे हैं, जिनपर विवाद हुआ है? आइए जानते हैं...

पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी

वोटर अधिकार यात्रा में सबसे ताजा विवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर की गई विवादित टिप्पणी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडयो वायरल हुआ। यह वीडियो दरभंगा जिले का है, जहां से बुधवार सुबह यात्रा शुरू हुई थी। बुधवार की सुबह राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

 

 

वीडियो क्लिप एक छोटे से मंच की है। मंच पर कोई प्रमुख और बड़ा नेता मौजूद नहीं था, लेकिन एक शख्स माइक पर पीएम मोदी की मां को अपशब्द कह रहा है। पीएम मोदी की मां को जो अपशब्द कहा जा रहा है वह वीडियो में सुना जा सकता है। इस शख्स को वहां खड़े लोगों ने फटकार लगाई। कांग्रेस के मंच से पीएम की मां को कहे गए अपशब्द पर बड़ा विवाद हो गया है, जिसपर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। 

अमित शाह की तीखी प्रतिक्रिया

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने पटना स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर डंडे बरसाए।

 

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 सालों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को लगातार आगे ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके जरिए उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।

 

हालांकि, इस मामले में बिहार पुलिस ने दो दिनों के अंदर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले शख्स रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है।

स्टालिन के बिहार विरोधी रुख पर विवाद

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे। स्टालिन ने राहुल-तेजस्वी के साथ एक खुली जीप में रोड शो किया लेकिन उनके बिहार आगमन को लेकर विवाद हो गया। यह सवाल बीजेपी और जेडीयू ने उठाया। दरअसल, बीजेपी ने स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके के पुराने बयानों को हथियार बनाकर तीखा हमला बोल रही है।

 

 

बीजेपी और उसके नेता डीएमके नेताओं के पुराने बयानों को लेकर कांग्रेस-आरजेडी पर हमले कर रही है। बीजेपी का कहना है कि जिस डीएमके ने बिहारियों का अपमान किया, उसकी के अध्यक्ष एमके स्टालिन को बिहार में प्रचार करने के लिए बुलाया है। बता दें कि बीजेपी जिन बयानों को लेकर हमलावर है वह 2023 में डीएमके नेता दयानिधि मारन का है। दयानिधि मारन ने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु में 'घर बनाते हैं' और 'शौचालय साफ करते हैं।' इस समय इस बयान को लेकर बिहार में काफी बवाल मचा था। अब वही बवाल एक बार फिर से हो गया है।

रेवंत रेड्डी के डीएनए वाले बयान पर हंगामा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेवंत रेड्डी भी 26 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे थेमगर, उनके बिहार पहुंचने से पहले ही बीजेपी-जेडीयू ने कांग्रेस पर हमले करने शुरू कर दिया थाबीजेपी द्वारा कांग्रेस पर हमला करने की वजह रेवंत रेड्डी का बिहार को लेकर दिया गया एक पुराना बयान हैयही बयान विवाद की जड़ है

 

 

दरअसल, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिसंबर 2023 में एक कार्यक्रम में तत्कालीन तेलंगाना सीएम केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरा डीएनए तेलंगाना का है, केसीआर का डीएनए बिहारी हैउनकी जाति कुरमी है जो बिहार से विजयनगरम और फिर तेलंगाना आएतेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर हैउनके इसी बयान को बीजेपी कह रही है कि उन्होंने बिहार के लोगों का अपमान किया है