दिल्ली की सदर बाजार विधानसभा, चर्चित विधानसभाओं में से एक है। यहां साल 2013 से ही आम आदमी पार्टी के नेता सोम दत्त विधायक हैं। यह विधानसभा, चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत आती है। इस विधानसभा की सीट संख्या 19 है। लगातार 3 बार से जीत रहे सोम दत्त, चौथी बार भी जीतने की उम्मीद में हैं।
स्थानीय लोग इस बात से नाखुश हैं कि उन्हें साफ पानी मुहैया तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी का कहना है कि यहां की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं और ज्यादातर जगहों पर अतिक्रमण है। स्थानीय लोग भी इस बात से इनकार नहीं करते हैं। बीजेपी ने इस सीट से मनोज कुमार जिंदल को उतारा है।
सीट का इतिहास क्या है?
यह विधानसभा सीट साल 1993 में अस्तित्व में आई थी। बीजेपी नेता हरि कृष्ण यहां साल 1993 के विधानसभा चुनाव में जीते थे। साल 1998, 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में लगातार 15 साल तक राजेश जैन का दबदबा रहा। साल 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के नेता सोमदत्त की लगातार जीत हो रही है।
साल 2020 में कैसे थे समीकरण?
आम आदमी पार्टी की ओर से साल 2020 में इस विधानसभा सीट से सोम दत्त चुनाव जीते थे। उन्हें कुल 68790 वोट पड़े थे। बीजेपी नेता जय प्रकाश दूसरे नंबर पर थे. उन्हें कुल 43146 वोट पड़े थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सतबीर शर्मा थे, जिन्हें 9857 वोट पड़े थे। सदर बाजार विधानसभा सीट से एक बार फिर सोमदत्त ही चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस सीट से अनिल भरद्वाज को उतारा है। बीजेपी उम्मीदवार का नाम तय नहीं है।
इस बार कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?
सदर बाजार विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी भी चुनावी मैदान में है। इस सीट से शैल कुमारी को टिकट मिला है। कांग्रेस ने अनिल भरद्वाज पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी ने सोमदत्त को उतारा है। बीजेपी ने मनोज कुमार जिंदल पर भरोसा जताया है।
सदर बाजार का सामाजिक समीकरण क्या है?
सदर बाजार में शास्त्री नगर, किशनगंज, सराय रोहिल्ला, इंद्रलोक, आनंद पर्व और आजाद मार्केट जैसे इलाके हैं। आजाद मार्केट और बाड़ा हिंदूराव मुस्लिम बहुल इलाके हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में हिंदू समुदाय मतदान के लिहाज से निर्णायक स्थिति में है। साल 2020 के आंकड़ों बताते हैं कि सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,84,017 मतदाता थे, जिनमें 84,826 महिलाएं और 99,179 पुरुष शामिल थे।
सदर बाजार के मुद्दे क्या हैं?
सदर बाजार विधानसभा में शास्त्री नगर इलाके के लोग नाखुश हैं। शास्त्री नगर में सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। कांग्रेस उम्मीदवार अनिल भरद्वाज का आरोप है कि सोमदत्त 2013 से ही इस सीट के विधायक हैं लेकिन यहां उन्होंने कोई काम नहीं किया है।
सदर बाजार को तीस हजारी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले पुल पर ही लोग दुकान जमाकर ऐसे बैठे हैं कि वहां लोगों का निकलना मुहाल है। यहां भीषण जाम की स्थिति पैदा होती है। फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है। शास्त्री नगर ओवर ब्रिज के पास की सड़कें बारिश होते ही पानी में डूब जाती हैं। यहां के लोगों की शिकायत है कि पानी प्रदूषित है।