नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आज अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए उनके एजुकेशन पर ही सवाल खड़े कर दिए। दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए निकले कांग्रेस नेता  संदीप दिक्षित ने यमुना मुद्दे पर केजरीवाल को जमकर घेरा और कहा कि मुझे तो समझ में नहीं आता कि केजरीवाल के आईआईटी में पढ़ाई क्या की है? इंजीनियर होने के बाद भी वो ऐसी बेतुकी बातें करते हैं।

 

'अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी में क्या पढ़ा है'

शीला दीक्षित के सुपुत्र ने कहा, 'कभी-कभी मैं यह समझ नहीं पाता कि अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी में क्या पढ़ा है। इंजीनियर होते हुए भी वह ऐसी बेतुकी बातें कर रहे है जो 5वीं या 6वीं का छात्र भी नहीं कहेगा। उन्होंने क्या किया था? मुझे लगता है कि वह नकल करके परीक्षा पास हुए है... मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह अपनी इंजीनियरिंग की किताबें पढ़ ले - उन्हें पता चल जाएगा कि वह कितना झूठ बोलते हैं।'

 

'आज 3 बजे दोपहर को सच साबित हो जाएगा'

संदीप ने आज दोपहर 3 बजे केजरीवाल को आमने-सामने बहस करने की खुली चुनौती दी है। संदीप दीक्षित ने कहा कि आज साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी सच बोल रही है या कांग्रेस सही है। उन्होंने कहा, 'आप जो भी बोलो, रिकॉर्ड के साथ बोलो। आज दोपहर 3 बजे साफ हो जाएगा कि या तो कांग्रेस सच बोल रही है या फिर AAP... बीजेपी और AAP दोनों ही वोट पाने के लिए कैश बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो राजनीति में हैं या बाजार में?'